बांदा में ओवरलोडिंग पर 109 ट्रक सीज ….. चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, कुछ चालक ट्रक छोड़कर भागे
जिले में ओवरलोड ट्रकों से लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के बाद आखिरकार आज जिला प्रशासन की नींद टूटी और जिले के मातोध थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें 109 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है। कार्रवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कोतवाली थाना में चलाया गया अभियान
जिला प्रशासन भारी फोर्स बल के साथ एसडीएम सदर सीओ, व एआरटीओ के साथ पहुंचकर ट्रकों में अचानक चेकिंग शुरू कर दी। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने लगे। वहीं, 109 ट्रकों को सीज कर दिया है। वहीं दिन में शुरू हुई कार्रवाई अभी जारी है। कोतवाली थाना समेत मतोध थाने में भी सघन अभियान चलाया गया है।
रोज शहर से होकर गुजरते हैं ओवरलोड वाहन
बता दें कि जिले से लगातार ओवरलोडिग हो रही है। बालू के खदानों से भारी मात्रा में बालू ओवरलोड होकर के जिले से गुजरती हैं। जिले की भी कई ऐसे खदानें जहां जमकर ओवरलोडिंग हो रही है। योगी सरकार भले ही ओवर लोडिंग को लेकर कितने ही सख्त क्यों ना हो लेकिन जिला प्रशासन बिल्कुल भी ओवरलोडिंग पर गंभीर नहीं दिख रहा था। लगातार मीडिया में खबर चलने के बाद आखिरकार आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।