UP Assembly Election 2022: कानपुर की आर्य नगर सीट पर सपा का कब्जा, भाजपा के लिए जीत का सफर मुश्किल

आर्य नगर सीट को 2017 में सपा ने हासिल की थी. सपा के अमिताभ ने भाजपा के सलिल विश्नोई को 5723 वोटों से हराया था.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की आर्यनगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. इस सीट के अस्तित्व में आने बाद यहां शुरुआत में कांग्रेस फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बसपा ने भी इस सीट पर 1993 में जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सलिल बिश्नोई ने जीत  दर्ज की थी. इस सीट पर जातीय समीकरण की वजह से सपा से भाजपा को  चुनौती मिल रही है. विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट पर जीत के लिए भाजपा को ख़ास रणनीति बनानी होगी. जानिए क्या है इस सीट का समीकरण…

सीट का इतिहास 

आर्यनगर विधानसभा सीट कानपुर में स्थित है. इस सीट पर 2017 में   मोदी लहर के बावजूद भाजपा नहीं बल्कि सपा का कब्जा है. इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से अमिताभ बाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी के सलिल विश्नोई को 5723 वोटों के मार्जिन से हराकर जीत दर्ज की थी. कानपुर नगर जिले की इस सीट पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. लेकिन बीजेपी इस विधानसभा सीट पर दोबारा जीत नहीं पाई. इस सीट पर 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सलील विश्नोई को जीत मिली थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जितेन्द्र बहादुर सिंह को 15,411 मतों से मात दी थी. भाजपा इस सीट से अब तक केवल दो बार चुनाव जीत पाई हैं. 1991 में सत्यदेव पचैरी ने भाजपा के टिकट से चुनाव जीता फिर भाजपा को 2012 में जीतने का अवसर मिला.

सिर्फ एक बार बनीं महिला विधायक

अब तक इस सीट को सिर्फ एक बार महिला विधायक का नेतृत्व मिला है.  1989 में जनता दल से रेश्मा आरिफ ने विधानसभा का सफर तय किया था. फिर किसी भी दल ने महिला को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. बता दें आर्यनगर विधानसभा सीट जब तक सुरक्षित रही. उस दौरान दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यहां से 1996 से  समाजवादी पार्टी  2007 तक लगातार इस सीट से चुनाव जीतती रही है. अब बीजेपी के लिए 2022 इस सीट को जीतना आसान नहीं होगा.

कुल मतदाता- 2 लाख 58 हजार 056
पुरुष – एक लाख 43 हजार 106
महिला – एक लाख 1 4 हजार 950

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *