UP Assembly Elections 2022: मोहम्मदाबाद सीट पर भाजपा बनाम अंसारी होता है चुनाव, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

मोहम्मदाबाद विधानसभा अचानक उस समय में चर्चा में आ गई थी, जब भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की दिनदहाड़े हत्या हुई थी.
मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान सज गये हैं. सियासत के नामचीन चेहरे अपने-अपने गढ़ को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिए हैं. गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा (Mohammadabad Assembly) जो देश भर में सुर्ख़ियों में रही है इस सीट पर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई अफजाल छह बार विधायक रहे हैं. हालांकि 2017 में  इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. अब 2022 विधानसभा चुनाव में सबकी नजर गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर होगी. जानिए इस सीट की सियासत का हाल…

विधायक कृष्णानंद राय की हत्या

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट (Mohammadabad Assembly) अचानक उस समय में चर्चा में आ गई, जब इस सीट से भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय (Krishna Nand rai) की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था. जिसमें उन्हें बाद में बरी कर दिया गया. ये सीट हमेशा से हिन्दू बनाम मुस्लिम के ध्रुवीकरण के लिए जानी जाती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से अलका राय ने 1,22,156 वोट पाकर बहुजन समाज पार्टी के सिबगतुल्लाह अंसारी को 32727 वोटों के अंतर से हराया था. आगामी चुनाव में इस सीट पर भाजपा बनाम अंसारी परिवार की लड़ाई होगी.

सीट का इतिहास

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट (Mohammadabad Assembly) गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आती है. मोहम्मदाबाद विधानसभा चुनाव में जीत हार के आंकड़े को देखें तो इस सीट पर कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) पांच बार जीत चुकी है. यहां सपा, बसपा को भी जीत मिली है. हालांकि 1977 में राम जनम राय जनता दल से विधायक बने. 1980 में विजय शंकर सिंह कांग्रेस से जीते. 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 के चुनाव में अफजाल अंसारी छह बार विधायक चुने गए. 2002 में भाजपा के कृष्णानंद ने 61049 मतों के साथ जीत दर्ज की. 2007 में सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी ने 53361 मतों के साथ जीत दर्ज की. 2012 में सिबगतुल्लाह अंसारी ने 66922 मत पाकर कौमी एकता पार्टी से जीते थे.

कुल मतदाताओं की संख्या – 368712

पुरुष मतदाता – 2 लाख 01 हजार 980

महिला मतदाता – 1 लाख 66 हजार 724

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *