UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की मथुरा सीट पर भाजपा का कब्जा, आगामी चुनाव में मंत्री की साख दांव पर
मथुरा सीट पर 2017 के पहले 15 साल तक कांग्रेस के कब्जे में थी. 2017 में भाजपा के पंडित श्रीकांत शर्मा यहां से विधायक बने.
मथुरा सीट (Mathura Assembly) जिले की पांच विधानसभाओं में से एक है. भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली होने के कारण यहां दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में मथुरा विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा हुआ और यहां से पंडित श्रीकांत शर्मा (Srikant Sharma) विधायक चुने गए. वह मौजूदा योगी कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश की मथुरा विधानसभा सीट (Mathura Assembly) पर 2002 से 2017 तक 15 साल कांग्रेस का कब्जा रहा था, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पंडित श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस से यह सीट भाजपा के पाले में डाल दी थी.
मोदी लहर में सीट नहीं बचा पाए प्रदीप माथुर
इस सीट से कांग्रेस के प्रदीप माथुर लगातार 15 साल तक विधायक चुने गए थे, लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के सामने वह टिक नहीं पाए. मथुरा विधानसभा सीट से पहली बार भारतीय जनता पार्टी के रविकांत गर्ग चुनाव जीतकर विधायक बने थे. रविकांत राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री भी बनाये गए थे.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mathura Assembly) से भाजपा के पंडित श्रीकांत शर्मा विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप माथुर को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के पंडित श्रीकांत शर्मा को 1,43,361 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर इस सीट से तीन बार के विधायक रहे कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 42,200 वोट मिले थे. जबकि बसपा के योगेश कुमार को 31,168 वोट मिले थे. वहीं रालोद के अशोक अग्रवाल को 29,080 वोट मिले थे.
2017 के चुनाव में इस सीट पर पार्टियों का वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Mathura Assembly) पर भाजपा का वोट शेयर 56.93 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 16.76 प्रतिशत था. वहीं बसपा का वोट शेयर 12.38 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 11.55 प्रतिशत था.
मथुरा विधानसभा सीट के विधायक
1974 – कांग्रेस – रामबाबू
1977 – जेएनपी – कन्हैया लाल
1980 – कांग्रेस (इंदिरा) – दयाल कृष्ण
1985 – कांग्रेस – प्रदीप माथुर
1989 – भाजपा – रविकांत गर्ग
1991 – भाजपा – रविकांत गर्ग
1993 – भाजपा – रामस्वरूप शर्मा
1996 – भाजपा – रामस्वरूप शर्मा
2002 से 2017 तक लगातार 15 साल कांग्रेस के प्रदीप माथुर यहां से विधायक रहे थे.
2017 में यह भाजपा के खाते में गई और यहां से मौजूदा विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा हैं.