नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल कर्मियों से मारपीट !
नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल कर्मियों से मारपीट, VIDEO:डंडे से टोल की खिड़कियां तोड़ी, BJP के झंडे लगी थार में सवार थे 5 युवक
नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर पांच युवकों ने टोल दो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बने टोल बूथ पर गुरुवार रात थार सवार पांच युवकों ने दो कर्मचारियों को डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार इसके बाद में उत्पात मचाते हुए वहां रखी कुर्सी भी तोड़ दी। साथ ही डंडे से बूथ का दरवाजा और खिड़कियां भी तोड़ने का प्रयास किया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सफेर रंग की थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। जबकि सभी आरोपी अभी फरार हैं। इस संबंध में टोल के कंट्रोल रूम इंचार्ज ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर बने टोल बूथ पर बीजेपी का झंडा लगी एक थार गाड़ी पहुंचती है। वहां तैनात कर्मचारी टोल टैक्स के रूप में 35 रुपए की मांग करते हैं। लेकिन थार सवार लोग रुपए नहीं देकर वहां लगे बूम बैरियर को गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त कर देते हैं।
इसका टोलकर्मी बूथ से निकलकर विरोध करते हैं। इसी दौरान थार में सवार 5 लोग हाथ में डंडा लिए गाड़ी से बाहर निकलकर दो टोलकर्मियों सौरभ और विष्णु को डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं। साथ ही लात घूंसों से भी मारपीट की जाती है। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारी बीच- बचाव करने की कोशिश करने लगें। लेकिन थार सवार उनको लगातार पीटते रहे।
इसी दौरान मौका पाकर दोनों घायल कर्मियों ने अपनी जान बचाते हुए टोल बूथ के अंदर घुसकर दरवाजा और खिड़कियां बंद कर ली। इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने वहां रखी कुर्सी को तोड़ दिया। साथ ही टोल बूथ के दरवाजे और खिड़कियों को डंडे की सहायता से तोड़ने के कई प्रयास किए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।