IIT कानपुर में पीएम मोदी बोले- अब पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है

PM मोदी आज कानपुर में दोपहर डेढ़ बजे मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. पीएम IIT-कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे और निराला नगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे
25 सालों में भारत के विकास यात्रा की बागडोर आपको ही संभालनी होगी- PM

IIT कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले 25 सालों में भारत के विकास यात्रा की बागडोर आपको ही संभालनी होगी. जब आप अपने जीवन के 50 साल पूरा कर रहे होंगे उस समय का भारत कैसा होगा उसके लिए आपको अभी से काम करना होगा.

हमें 2 पल भी नहीं गंवाना है- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश की आजादी को 25 साल हुए, तब तक हमें भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बहुत कुछ कर लेना चाहिए था. तब से लेकर अब तक बहुत देर हो चुकी है, देश बहुत समय गंवा चुका है. बीच में 2 पीढ़ियां चली गईं इसलिए हमें 2 पल भी नहीं गंवाना है. जो सोच और attitude आज आपका है, वही attitude देश का भी है. पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी, तो आज सोच कुछ कर गुजरने की, काम करके नतीजे लाने की है. पहले अगर समस्याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश होती थी, तो आज समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिए जाते हैं.

आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है. आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है. वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं.

कानपुर उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना diverse है- पीएम

मोदी ने कहा कि कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना diverse है. सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक, जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का Golden Phase थी. आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही Golden Era में कदम रख रहे हैं. जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *