मुफ्त…मुफ्त…मुफ्त:सेल के सीजन में राजनीतिक दलों की भी दुकान सजी, सबसे ज्यादा ऑफर भाजपा में
मार्केट में ऑफर्स की बहार चल रही है। 30% से लेकर 80% तक छूट के ऑफर हैं। अगर हम चुनाव की बात करें तो यहां मार्केट से कई गुना बेहतर ऑफर हैं। चुनावी माहौल में जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, ये ऑफर भी बढ़ते जाएंगे। यहां कीमत आपका वोट है। इसके लिए ऑफर में मोबाइल, लैपटॉप, फ्री बिजली, नौकरियां, फ्री स्कूटी और बहुत कुछ है। तय आपको करना है, क्योंकि वोट आपका है।
पढ़िए कौन सी पॉलिटिकल पार्टी चुनावी मौसम में क्या ऑफर लेकर आई है<……
भाजपा कहे ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’
सीएम योगी आदित्यनाथ साल 2017 में किए वादों को पूरा करने का दावा कर रहे हैं। अब 2022 के लिए ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ के रूप में जनता से सुझाव मांग रहे हैं। माना जा रहा है कि 2022 चुनाव में यही सुझाव जनता के सामने संकल्प पत्र के रूप में रखे जाएंगे।
मायावती की नसीहत, प्रलोभन से सचेत रहे

मायावती ने 3 दिसंबर को ट्वीट करके लोगों को सतर्क किया। लिखा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस के ऐसे वादों से बचकर रहें, जिन्हें वो सत्ता में आने के बाद भुला देती है। ये कोई पहला वाकया नहीं। सभी पॉलिटिकल पार्टियों के नेता एक दूसरे पर ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं।