Bhind … एसपी ने देर रात पकड़े रेत-गिट्‌टी के ट्रक …… 42 ट्रकों को एसपी ने पकड़ा, 36 ट्रक बिना रॉयल्टी के मिले, माइनिंग माफिया में मची हड़कंप

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने देर रात फूप थाना क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने हाईवे पर स्थित बीएसटी धर्मकांटा के पास खड़े होकर माइनिंग वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान 42 माइनिंग से भरे ट्रकाें को पकड़ा। खनिज विभाग द्वारा की जांच में 36 ट्रक रेत और गिट्‌टी के अवैध परिवहन करते हुए पकड़े। इन ट्रकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसपी की कार्रवाई देख रेत और गिट्‌टी माफियाओं में खलबली मच गई। कई रेत माफिया को ही फूप थाने पर पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन एसपी को देख उल्टे पांव लौट आए।

एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान की रात को एक पार्टी से लौटे। वे भिंड आए गोहद से ही वे सड़क पर दौड़ने वाले रेत व गिट‌टी ससे भरे ट्रकों को देखते आए और वे सीधे भिंड-इटावा की सीमा के नजदीक बरही के पास बीएसटी धर्मकांटा पर पहुंचे। यहां उन्होंने रात के डेढ़ हाइवे पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान उन्होंने वाहनों को पकड़ा और वाहन चालकों को भी धर्मकांटा के अंदर बैठाया।

इस दौरान वाहनों को खड़ा करके कुछ वाहन चालक भागना चाहे, परंतु फूप थाना पुलिस ने उन्हें पकड़ करके बैठाया। इस दौरान फूफ थाना टीआइ उपेंद्र छारी को कार्रवाई के लिए बुलाया गया। रात डेढ़ बजे से शुरू की गई यह कार्रवाई सुबह साढ़े तीन बजे तक चली। पुलिस की चेकिंग शुरू होने की सूचना पर भिंड की ओर से आने वाले रेत व गिट‌्टी के ट्रकों का आना थम गया। इसके बाद खनिज विभाग अफसर राकेश देशमुख को मौके पर बुलाया गया और माइनिंग की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया।

बिना रॉयल्टी के दौड़ रहे थे ट्रक
भिंड से यूपी सीमा में जाने वाले 42 में से 36 ट्रक बिना माइनिंग के दौड़ते हुए पाए गए। पकड़े गए 28 ट्रकों में रेत भरा था। वहीं 14 में गिट्‌टी थी। बताया गया है कि पकड़े गए ट्रकों में से 25 रेत व 11 गिट्‌टी का अवैध परिवहन करके रॉयल्टी चोरी करके ले जा रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से इन सभी ट्रकों को जब्त करके कार्रवाई की गई है।

सुरक्षित ठिकाना था धर्मकांटा, एसपी ने यहीं की कार्रवाई
यहां बता दें, फूफ में बीएसटी धर्मकांटे को रेत और गिट्टी के वाहन चालक सुरक्षित ठिकाना मान रहे थे। रात में एसपी ने कार्रवाई शुरू की तो रेत और गिट्टी से भरे वाहनों को चालकों ने खुद ही धर्मकांटे पर और पास में सिंह ढाबे पर खड़े करना शुरू कर दिया। किसी भी चालक को यह भरोसा नहीं था कि धर्मकांटे पर खड़े होकर ही एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान कार्रवाई करवा रहे हैं।

वाहन खड़ा कर दो एसपी कार्रवाई कर रहे है
एसपी चौहान ने ट्रकों को पकड़े जाने के बाद सभी चालकों को धर्मकांटे के अंदर बैठाया। इसी पुलिस के जवानों ने ट्रक चालकों के मोबाइल भी जब्त किए। इस दौरान अधिकांश चालक के मोबाइल पर फोन आए। फोन कर्ता एसपी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की सूचना दे रहा था। पुलिस जवानों ने फोन रिसीव किया तो फोन कर्ता बोले- वाहन कही खड़ी कर देने फूप के पास एसपी चेकिंग कर रहे हैं।

42 ट्रकों को पकड़ा
इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रात के समय 42 ट्रकोंइ को पकड़ा था। इन में रेत के 28 ट्रक थे शेष गिट्‌टी से भरे थे। खनिज विभाग को यह ट्रक सौंप दिए है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *