नई खदान शुरू करने की तैयारी, माफिया बटुरा में सुरंगों से निकाल रहे कोयला
पूर्व में तीन सौ से Óयादा मिली थी अवैध सुरंगें, फिर कोयला खनन शुरू
कॉलरी प्रबंधन के साथ स्थानीय पुलिस की भी गठजोड़, नहीं हो रही कार्रवाई
शहडोल/ बरगवां. खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के रफ्तार धीरे होते ही फिर सक्रिय हो गए हैं। बटुरा, बिछिया सहित कोयलांचल के दर्जनों जगहों पर गहरी सुरंगे बनाकर अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा है। संभाग अंतर्गत अनूपपुर, उमरिया, पुष्पराजगढ़, राजनगर, रामनगर, जमुना, भालू माडा, धनपुरी, बरगवां, बकही, वकहो, देव हरा, बटुरा, बिछिया, रामपुर, बगवार, बम्होरी, अर झूला, सिरोंजा, खैरहा सहित कई ऐसे गांव है जहां पर प्रकृति की अपार खनिज संपदा है। जिनमें से कई जगह इनके नीचे की भूमि से करोड़ों टन कोयले की निकासी माफियाओं द्वारा पहले ही कर ली गई है। वर्तमान में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा बटुरा रामपुर उपक्षेत्र के नाम से कोयला खदान शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कई जगह अभी भी कई कोयला खदानों से निरंतर कोयला खनन जारी है। कई वर्षों से प्राकृतिक संपदाओं का निरंतर दोहन किया जा रहा है। बटूरा रामपुर उप क्षेत्र के नाम से कोयला निकासी की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हाल ही में प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोयले की अवैध सुरंगों को बटुरा में बंद कराया था। अब फिर बटुरा में खनन माफिया स्वनिर्मित खदान बनाकर कोयला निकाल रहे हैं। कई बार जिला प्रशासन खनिज विभाग के द्वारा इन अवैध संचालित खदानों को बंद कराया गया। जिसके बाद कुछ दिनो तक खनन का कारोबार बंद रहता है और मामला शांत होते ही यह कारोबारी फिर से अपने काम में लग जाते हैं। इसमें कॉलरी प्रबंधन के साथ स्थानीय पुलिस की भी गठजोड़ हैं। नए अधिकारियों के आते ही फिर कोयले के अवैध खनन का खेल शुरू हो गया है। इस क्षेत्र से खनन माफिया बड़े स्तर पर कोयला खनन कराकर बड़े-बड़े ट्रक में लोड करा सप्लाई कर रहे हैं।
नई खदान शुरू करने की तैयारी, माफिया बटुरा में सुरंगों से निकाल रहे कोयला