दिल्ली में 6 क्रिमिनलों को अदालत ने सुनाई ‘सबसे कड़े कानून’ के तहत सजा, ऐसा पहली बार हुआ
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छह लोगों को यहां की एक अदालत ने कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत दोषी ठहराया. दिल्ली पुलिस ने दावा करते हुये कहा कि यह शहर में इस कानून के तहत पहला बड़ी दोषीसिद्धि है.
विशेष न्यायाधीश (मकोका) न्यायमूर्ति राकेश स्याल की अदालत ने विपिन शर्मा, सचिन शर्मा, हनी शर्मा, हर्षद आलम, अमन आलम और भूपेंदर सिंह को इस अधिनियम की धारा तीन के तहत बेरोजगारों से धोखाधड़ी करने के मामले में सजा सुनाई.विपिन शर्मा गिरोह का मुख्य सरगना था और वह धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और दूसरे कई तरह के अपराधों में शामिल था. उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों में मामले दर्ज है.