मथुरा में मालगाड़ी पलटी, 15 डिब्बे पटरी से उतरे, कई गाड़ियों का बदला रूट
मथुरा में शनिवार को मालगाड़ी पलट गई। 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। हादसा पलवल के वृंदावन-भूतेश्वर रेलमार्ग पर हुआ। गाजियाबाद SSB-32349 मालगाड़ी डीरेल हुई है। मालगाड़ी में 5280 टन सामान लदे हैं। मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है। …..