नई पोस्टिंग, नया सेटअप … कमिश्नरी का कोरम पूरा; अब पुराने आईजी ऑफिस में सीपी के साथ तीन एडिशनल डीसीपी भी बैठेंगे

नए डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी के लिए नए सिरे से चिह्नित हो रहे कार्यालय….

शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अधिकारियों का कोरम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी अधिकारियों के कार्यालय और बैठक व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि कमिश्नर सिस्टम का अपराधों पर असर कम ही दिखाई दे रहा है। हालांकि ट्रैफिक में कमिश्नरी सिस्टम का पूरा सेटअप हो जाने और बल मिलने से इंदौर में ट्रैफिक में सुधार नजर आने लगा है।

हालांकि अधिकारियों की बैठक व्यवस्था बदलने वाली है। गुरुवार को 32 अधिकारियों के तबादले हुए। इनमें से 17 अधिकारी इंदौर को मिले हैं। इन अधिकारियों की पोस्टिंग होने के साथ ही इंदौर पुलिस कमिश्नरी प्रणाली सिस्टम के अधीन तैयार किए गए सभी पद लगभग पूरी तरह से फुल हो गए हैं। केवल महिला अपराध और अजाक के दो अधिकारी शेष हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने स्पष्ट किया कि कोरम पूरा होते ही अब आम जनता को शहर में पुलिस कमिश्नरी का असर भी नजर आने लगेगा।

रानी सराय में बैठेंगे एडिशनल सीपी क्राइम

रीगल तिराहा स्थित रानी सराय को जहां पुलिस कमिश्नर कार्यालय बनाया गया था, अब यहां से कार्यालय कृषि कॉलेज के पास पुराने आईजी ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा। यहां एडिशनल सीपी क्राइम बैठेंगे। ये कार्यालय पूरी तरह से क्राइम और हेड क्वार्टर की व्यवस्थाओं के लिए हो जाएगा। वहीं नवागत डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी की पोस्टिंग के लिए उनके नए कार्यालय व स्थान भी नए सिरे से चिह्नित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *