सशक्त बनाने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ”खींचकर” बाहर निकालो और उनसे काम कराओ- बिसाहूलाल
बिसाहूलाल ने कहा, “जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए। महिलाएं अपनी ताकत का एहसास करें और पुरुषों के साथ काम करें और आगे बढ़ें।”
- शिवराज के मंत्री का विवादित बयान
- ठाकुर अपने घर की महिलाओं को बाहर नहीं निकलने देते- बिसाहूलाल
- उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो- बिसाहूलाल
अनूपपुर. मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने एवं पुरुषों के साथ समानता हासिल करने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से ”खींचकर” बाहर निकालो और उनसे काम कराओ।
उन्होंने बुधवार को अनूपपुर जिले में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय बोली में वहां मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा, “समानता लानी है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे भी काम कराओ। तभी समानता आएगी।”
बिसाहूलाल ने आगे कहा, “जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए। महिलाएं अपनी ताकत का एहसास करें और पुरुषों के साथ काम करें और आगे बढ़ें।”