प्रभारी मंत्री राजपूत ने अफसर की लगाई फटकार … एसडीएम से बोले– मैंने कलेक्टर को बहुत डांटा, व्यवस्थाओं को सुधारो, ना ही तो घर जाओ

भिंड के प्रभारी मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत एक दिवसीय प्रवास पर भिंड आए। वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इसके बाद वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले। भिंड से प्रस्थान करते समय उन्होंने पहले कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को बंद कमरे में जमकर फटकार लगाई। इसके बाद जब वे रवाना हो रहे थे तो उन्हें सर्किट हाउस एसडीएम उदय सिंह सिकरवार दिख गए। एसडीएम को देखते ही प्रभारी मंत्री आग बबूला हो गए। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर एसडीएम को आंखें दिखाते हुए कहा– ऐसे नहीं चलेगा। व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। मैंने कलेक्टर को बहुत डांटा है। तुम सुधर जाओ, व्यवस्थाओं को सुधारो, ना ही तो घर जाओ।

यह था मामला

प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री राजपूत गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीती रात भिंड में आए। वे यहां सर्किट हाउस में रुके। यहां सुबह के समय मंत्री जी के नाश्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। मंत्री राजपूत गणतंत्र दिवस की परेड कार्यक्रम में शामिल हुए। झंडावंदन कर पुरस्कार वितरण किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस पर पहुंचे। यहां उन्हें दोपहर के भोजन की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। दोपहर के भोजन का इंतजार करना पड़ा। दोपहर के भोजन की व्यवस्था ठीक न होने का मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार द्वारा भोजन व्यवस्था का इंतजाम सर्किट हाउस पर नहीं किया गया। किसी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया था कि मंत्री जी दोपहर का भोजन उनके घर पर लेने जाएंगे। इसके चलते सर्किट हाउस पर भोजन व्यवस्था समय रहते नहीं हो सकी। इसी बात को लेकर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को प्रॉटोकॉल को लेकर फटकार लगाई। जब वो भिंड से रवाना हो रहे थे सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ता व अन्य पदाधिकारी उन्हें छोड़ने पहुंचे। इसी समय एसडीएम उदय सिंह सिरकवार प्रभारी मंत्री को दिख गए। उन्होंने सभी के सामने जमकर एसडीएम सिकरवार की फटकार लगाई।

भोजन व्यवस्था में लेटलतीफी हुई

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस का कहना है कि भोजन व्यवस्था साढ़े 12 बजे की गई थी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम साढ़े 11 बजे समापन हो गया। भोजन व्यवस्था में लेटलतीफी को लेकर मंत्री बोले थे। ऐसी कोई नाराजगी वाली बात नहीं है। सामान्य बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *