रायबरेली जहरीली शराब कांड में अब तक 11 की मौत … दिन में ग्रामीणों ने दिया प्रदर्शन का अल्टीमेटम, रात में ठेकेदार और सेल्समैन को SOG ने हिरासत में लिया
रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्त तेवर अपनाया है। गुरुवार रात सरकारी देशी शराब के ठेकेदार धीरेंद्र सिंह और सेल्समैन राम प्रताप को SOG ने हिरासत में ले लिया। SOG दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से जिले में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस गोरखधंधे से जुड़े तस्कर चोरी-छिपे अवैध शराब बोरियों में भरकर फेंक रहे हैं।
आबकारी इंस्पेक्टर और सिपाही सस्पेंड
बता दें कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान ठेके से जहरीली शराब लेकर पीने से एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 37 के करीब लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक की और मौत हो गई। अब तक कुल मरने वालों की संख्या 11 पहुंच चुकी है। मामले में आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार और सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव को बीते बुधवार को निलंबित कर दिया गया था, जबकि जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य से स्पष्टीकरण मांगा गया था।
चार पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड
वहीं एसपी श्लोक कुमार ने महाराजगंज कोतवाल नारायण कुशवाहा, थुलवासा चौकी इंचार्ज राज कुमार सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी देशी शराब के ठेकेदार धीरेंद्र सिंह और सेल्समैन राम प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
गुरुवार को ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
वहीं केस दर्ज होने के बाद से धीरेंद्र सिंह और राम प्रताप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई थीं, लेकिन 24 घंटे तक जब इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ितों के परिवार आक्रोशित हो गए। गुरुवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।
दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
ग्रामीणों ने कहा था कि, अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह लोग सड़क जाम करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गुरुवार देर रात SOG टीम ने धीरेंद्र सिंह और राम प्रताप को हिरासत में ले लिया। SOG दोनों से पूछताछ कर रही है।