20 दिन में उखड़ी 3 करोड़ की सड़क …. ठेकेदार को भाजपा ने दिया टिकट, सीडीओ ने कहा- 15 दिन में दोबारा ठीक करवाएं सड़क, भेजा नोटिस
उन्नाव मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित नवाबगंज कस्बे से भागीखेड़ा ख्वाजापुर से कनईपुर तक करीब 4.80 किलोमीटर लंबी सड़क का डामरीकरण हुआ था। इसी मार्ग से सीडीओ दिव्यांशु पटेल गुजरे जहां सड़क खराब दिखने पर उन्होंने इसकी गुणवत्ता देखी। जिसमें खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और एक्सईएन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके बाद अब एक्सईएन ने जवाब में सड़क को सही कराने की बात लिखी है।
बता दें कि बीते 31 जनवरी को उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने नवाबगंज में लखनऊ कानपुर हाईवे से ग्राम केवाना से चलकर ख्वाजापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान 3.41 करोड़ की लागत से बनी 4.80 किलोमीटर लंबी सड़क पर पड़े डामर को उखड़ा देखा। इस पर उन्होंने सड़क को खुदवाया तो गुणवत्ता में लापरवाही देखी। जिस पर उन्होंने निर्माण सामग्री के सैंपल जमा करवाया था। वहीं जानकारी में पता चला कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस का निर्माण कराया गया है। उन्होंने ठेकेदार और एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आज ग्राम सड़क अधिशासी अभियंता एके जैन ने जवाब में लिखा है कि मौसम में टेंपरेचर कम होने के चलते है। सिलित ठीक से नहीं जम पाई है। जिस कारण यह समस्या आई है। पूरे मार्ग का 15 दिन के भीतर दोबारा से दुरुस्त करा कर ठीक कराया जाएगा। इसके साथ ही ठेकेदार आशुतोष शुक्ला से भी एक्सईएन ने जवाब मांगा है। नुकसान की भरपाई ठेकेदार के खाते से की जाएगी।
ठेकेदार है भगवंतनगर से बीजेपी प्रत्याशी
इस सड़क के ठेकेदार आशुतोष शुक्ला को बीजेपी ने भगवंतनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। चुनावी माहौल में वीडियो दिव्यांशु पटेल की जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर एक्सेल से जवाब मांगा है। वहीं नुकसान की भरपाई ठेकेदार से की जाएगी। ठेकेदार को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में आशुतोष शुक्ला पर सवाल खड़े होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज हुआ है मुकदमा
भगवंतनगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने 1 फरवरी को आशुतोष शुक्ला को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। हालांकि आशुतोष शुक्ला ने टिकट मिलने से पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था। उन्होंने कहा था यदि पार्टी टिकट नहीं देगी तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा से टिकट मिलने के बाद उन्होंने बीते दिन कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन कराया । उसके बाद क्षेत्र के शुक्लाखेड़ा में 8-10 गाड़ियों मे 50-60 लोगों की संख्या में काफिला लेकर निकले थे और नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उड़नदस्ता की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम में मौजूद मजिस्ट्रेट आलोक अवस्थी उर्फ आलोक भारती ने काफिले की वीडियोग्राफी कराई और बीघापुर थाना में तहरीर देकर, उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। उधर भाजपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला पर मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनीति के गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि भगवंत नगर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित विधायक हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट पर वह अपने बेटे को मैदान में उतारने जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया। मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना दरोगा को मिली है और दरोगा ने तहरीर और वीडियोग्राफी के साक्ष्य के तहत मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।