बीमार जेपी से इंदिरा की मुलाकात, अब बीच राह में टकराए प्रियंका-अखिलेश; वो मौके जब कट्टर सियासी दुश्मनों का हुआ आमना-सामना
आपने ये तस्वीर तो देखी ही होगी….

3 फरवरी 2022 की यह तस्वीर उस वक्त की है, जब बुलंदशहर के जहांगीराबाद चौराहा पर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का काफिला प्रियंका गांधी के काफिले से टकराया। दोनों तरफ के नेताओं ने एक-दूसरे को हल्की मुस्कुराहट के साथ देखा और हाथ जोड़कर नमस्कार किया। इसके बाद वहां दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं के बीच का माहौल गर्मजोशी से भर गया।
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं। ऐसे में आज की मंडे मेगा स्टोरी में हम आपको 10 ऐसे ही वैचारिक विरोधी राजनेताओं के बारे में बताते हैं, जिनकी मुलाकात के किस्से आपके चेहरे पर एक लंबी मुस्कुराहट ला देंगे। ये मुलाकातें लोकतंत्र की असली छवि से आपकी पहचान कराएंगी।









