संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की होगी वेबकास्टिंग … निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अलीगढ़ के 1750 बूथों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे

अलीगढ़ के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी और यहां सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिससे मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग इन केंद्रों पर सीधी नजर रख सके और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा सके। आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने 1750 बूथों पर कैमरे लगाने की तैयारी कर ली है।

इन बूथों में जिले के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के साथ ही कुछ अन्य बूथों को शामिल किया गया है, जहां पर निर्वाचन अधिकारियों को गड़बड़ी होने का संदेह था। वेब कास्टिंग अधिकारी के तौर पर एसीएम द्वितीय की नियुक्ति की गई है और उन्हीं की देखरेख में वेब कास्टिंग का सारा काम पूरा किया जाएगा।

60 फीसदी केंद्रों पर लगेंगे कैमरे

सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलीगढ़ के 60% बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अलीगढ़ में 1629 मतदान केंद्र हैं, जिसमें मतदान करने के लिए कुल 3134 बूथ बनाए गए हैं। इसमें से 1750 बूथों की सीसीटीवी कैमरों के जरिए वेब कास्टिंग की जाएगी।

मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए वेब कास्टिंग शुरू हो जाएगी, जो मतदान खत्म होने तक जारी रहेगी। इस वेब कास्टिंग का उद्देश्य पूर्ण मानकों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना है। वेब कास्टिंग के माध्यम से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की प्रत्येक गतिविधि पर सीधे तौर पर निगाह रखी जाएगी।

लोग अपने घर से देख सकेंगे मतदान प्रक्रिया

सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि जनपद में 1750 वेब कास्टिंग वाले बूथों को भारत निर्वाचन आयोग सीधे देखेगा। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति कहीं से भी मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया को अच्छे से देख सकता है। जिससे मतदान में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी। उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग के काम में लगाए गए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वेब कास्टिंग के दौरान उन्हें क्या क्या सावधानियां बरतनी है।

इसके बाद में उन्हें अच्छे से समझाया जा चुका है। वेब कास्टिंग ऑपरेटर के रूप में जनसेवा केंद्र संचालकों की तैनाती की गई है। उन्हें कैमरे चलाने से लेकर इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ी सारी चीजें बारीकी से बताई गई हैं, जिससे मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *