भिंड MLA ने ठेकेदार व नपा अफसर की ली क्लास … टूटी सड़कें देख बोले- जैसी खोदी वैसी बनाओ, मैं विधानसभा लगाऊंगा
भिंड की उखड़ी सड़कों से जनता त्रस्त है। भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह सड़कों के हाल जानने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरे। उन्होंने नगर पालिका इंजीनियर और ठेकेदार की सड़क पर जमकर क्लास ली। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सड़कें नहीं सुधरी तो मैं विधानसभा में सवाल उठाऊंगा। विधायक के सामने सड़कों की हालत पर नगर पालिका अफसरों की बोलती बंद रही, वहीं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार बगलें झांकते नजर आए।
भिंड में टाटा कंपनी के इंजीनियर और नगर पालिका इंजीनियरों की लापरवाही से शहर की सड़कों की दुर्दशा बनी है। इन सड़कों पर सुधार कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। पिछले दिनों भिंड के बसपा विधायक कुशवाह ने सड़कों की जर्जर हाल में सुधार किए जाने की चेतावनी दी थी। सड़कों के विकास कार्य की समीक्षा के लिए भिंड विधायक फिर सड़क पर उतरे। वे नपा अफसर और निर्माण एजेंसी टाटा कंपनी के इंजीनियरों को भी मौके पर बुलाया गया। यहां विधायक ने एक- एक करके सड़कों को देखा और सुधार कार्य की समीक्षा में गलतियों को गिनाया। इस दौरान टाटा कंपनी के इंजीनियर पूरे समय नजरें छिपाते रहे। वे बार- बार विधायक से ठीक किए जाने का समय मांगते रहे। इसी समय विधायक ने नपा इंजीनियरों को भी फटकार लगाई और बोले- मैं विधानसभा में सवाल लगाऊंगा तुम फंसोंगे। इसलिए सड़कों निर्माण की गुणवत्ता ठीक रखी जाए।
पहले भी लगा चुके फटकार
एक सप्ताह में भिंड के बसपा विधायक कुशवाह दूसरी बार सड़क पर उतरे। पिछले दिनों वे सड़क के विकास कार्य के लिए सड़क पर आए थे। तब उन्होंने नगर पालिका के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के इंजीनियर की जमकर फटकार लगाई थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कह दिया था कि यदि सड़क नहीं सुधरी तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटकाऊंगा। बार- बार विधायक की फटकार के बाद भी टाटा कंपनी के इंजीनियरों के कान पर जूं तक नहीं रैंग रही है।