बुलंदशहर की 7 विधानसभा पर कल डाले जाएंगे वोट … 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 26 लाख से अधिक मतदाता, कुल 3070 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

बुलंदशहर की सातों विधानसभा पर भाग्य आजमा रहे 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 26 लाख से अधिक मतदाता कल करेंगे। जनपद के कुल 1515 मतदान केंद्रों पर 3070 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा।

कुल 2624763 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 1383491 हैं तो वहीं 1241137 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 20910 सर्विस वोटर हैं तो वहीं पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटर की संख्या 42129 है, जबकि 135 थर्ड जेंडर वोटर हैं। जनपद के 1515 मतदान केंद्र में 89 अति संवेदनशील हैं तो वहीं 112 संवेदनशील केंद्र हैं।

किस सीट पर क्या है गणित
सिकंदराबाद में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 397609 मतदाता करेंगे। इसके अलावा बुलंदशहर में 11 प्रत्यशियों के सापेक्ष 398260 मतदाता, स्याना में आठ प्रत्याशियों के सापेक्ष 384805, अनूपशहर में 11 प्रत्याशियों के सापेक्ष 377128, डिबाई में सात के सापेक्ष 347252, शिकारपुर में नौ के सापेक्ष 332291 और खुर्जा में आठ प्रत्याशियों के सापेक्ष 387328 मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *