Gwalior .. स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर पड़ सकता है असर … नालों में भरी है गाद, टूटी हैं पुलिया सड़कों के बीच पड़ा रहता है कचरा
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के मुख्य सर्वे से पहले वाटर प्लस और स्टार रेटिंग का सर्वे होगा। ये दोनों तमगे तभी मिल सकेंगे। जब शहर के नाले-नालियां साफ हो और जालियां लगी हैं। ये स्थित अभी शहर में कहीं दिखाई नहीं दे रही, जबकि वाटर प्लस के 1000 और स्वच्छ सर्वेक्षण के 1250 नंबर मिलेंगे। निगम के जानकारों का कहना है कि अभी निगम में सिर्फ बैठकों में दिशा-निर्देश और प्लानिंग चल रही। यदि ऐसे ही हालात रहे तो पिछले साल के सर्वे की चूक की तरह साल 2022 में भी नुकसान हो सकता है। नाले-नालियों की सफाई के अलावा सड़कों पर भी पूरी तरह से सफाई नहीं हो रही हैं। सड़क के बीचों-बीच कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
शहर साल 2022 के सर्वे में ग्वालियर देश में टॉप पर आए। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर दैनिक भास्कर ने उन स्थलों नाले-नाली और सड़कों को देखा। जहां निगम के अफसर नजर ही नहीं दौड़ा रहे हैं। मौके पर जाने पर नालों के हालात बेकार मिले।
देखिए…कहां पर कैसा है नाले व सड़क का हाल
विवेक नगर, थाटीपुर
मेला मार्ग को थाटीपुर से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया पर दोनों तरफ नाले में कचरा ही कचरा भरा पड़ा है। इससे रहवासी परेशान हैं।
दुष्यंत नगर
दपर्ण कॉलोनी से सटे दुष्यंत नगर के नाले में पानी नहीं गाद ही गाद और पॉलीथिन नजर आती है। यहां दूध डेयरियों से निकली गंदगी से नाले भरा पड़ा है।
चाणक्यपुरी
मंदिर के पास नाले पर पुलिया बनी हुई है। पुलिया पर ही कचरा ठिया बना हुआ है। नीचे नाला भी पूरी तरह गंदगी के भरा नजर आता है।
आयकर विभाग
आयकर भवन से एयरटेल ऑफिस को जोड़ने वाले मार्ग पर खुदे गड्ढे में कचरा भरा पड़ा है। यहां पर आवारा पशुओं का जमघट रहता है। झाड़ू भी नहीं लगती है।
स्वर्ण रेखा नदी: इसमें गंदा पानी बहना रूक नहीं रहा। कई जगह नाले में कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
मुरार नदी: यहां भी नाले में कई जगह कचरे के ढेर नजर आते हैं। कई जगह सीवर भी गिर रहा है।
नालों में सफाई जल्दी दिखेगी
स्वच्छ सर्वेक्षण में नाले-नालियों की सफाई महत्वपूर्ण हैं। उनमें जालियां लगी होना चाहिए। इस सब व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए हैं। जल्दी ही नाले-नालियों में सफाई नजर आएगी।
-किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम