ग्वालियर में भारतीय झंडे के अपमान पर FIR…:भगवा रैली निकालने के दौरान जोश-जोश में हिंदू नेता खो बैठे थे होश, फोटो खिचाने की जल्दबाजी में पकड़ लिया उल्टा झंडा
- ग्वालियर पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान के तहत किया मामला दर्ज…
ग्वालियर में भारतीय झंडे के अपमान पर पुलिस ने हिंदूवादी नेता पर मामला दर्ज किया है। भगवा रैली निकालने के दौरान जोश-जोश में हिंदूवादी नेता राजा चौहान होश खो बैठे। फोटो खिचाने की जल्दबाजी में वह भारतीय तिरंगे को उल्टा पकड़कर पोज देने लगे। जब यह VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया तो चर्चा होने लगी।
VIDEO को संज्ञान में लेकर एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने तत्काल पड़ाव थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने राजा चौहान व तीन अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। एक दिन पहले राजा चौहान भगवा रैली बिना परमिशन निकालने पर गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पर निजी मुचलके पर छोड़ा गया था।
यह था पूरा मामला
– मंगलवार को अखंड भारत हिंदू एकता संगठन ने हिंदुओं के प्रताड़ित होने, हिजाब मामले को लेकर भगवा रैली निकालने फूलबाग पर आयोजन किया था। संगठन की ओर से मुखिया राजा चौहान थे और यहां फूलबाग से राम मंदिर तक भगवा जुलूस निकाला जाना था। राम मंदिर पहुंचकर वहां पूजा अर्चना करने के बाद यह जुलूस खत्म होना था। पर पुलिस ने परमिशन न होने के कारण जुलूस न निकालने के लिए कहा, जिस पर जुलूस निकालने के लिए पहुंचे संगठन के सदस्यों ने हंगामा किया था। इसी प्रदर्शन के दौरान हंगामा करते हुए राजा चौहान भारतीय तिरंगे को हाथ में लेकर खड़े नजर आए थे। उस समय तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भगवा जुलूस के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पहुंचाया और वहां से हिदायत देकर छोड़ दिया था, लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान राजा चौहान एक गलती कर गए। फोटो खिचाने के दौरान वह भारतीय झंडे का अपमान कर गए। झंडा सीधा पकड़ने के बदले वह उल्टा पकड़े नजर आए।
सोशल मीडिया पर सामने आया था VIDEO
– मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद बुधवार को एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस VIDEO में राजा चौहान उल्टा झंडा पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे। जब यह VIDEO पुलिस अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने बिना देर किए तत्काल आरोपी राजा चौहान व तीन अन्य पर राष्ट्रीय गौरव अपमान के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस अपराध के लिए राजा चौहान को गिरफ्तार किया जाएगा। एफआईआर होने के बाद से पुलिस राजा चौहान की तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर उसे उल्टा पकड़ा था। जिसमें एक नामजद सहित तीन अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। सभी की तलाश की जा रही है।