केजरीवाल को सीधा चैलेंज … कुमार विश्वास ने कहा- हमारे खून पसीने से बनी AAP सरकार; बाद में शामिल हुए लोग नहीं खुद अरविंद सामने आकर करें बहस
आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा की तरफ से प्रोपेगेंडा का आरोप लगाए जाने से नाराज कुमार विश्वास ने अब अरविंद केजरीवाल को सीधा चैलेंज कर दिया है।
मशहूर कवि ने गुरुवार को कहा, ‘अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं या किसी भी चौराहे पर।’
दरअसल, मोहाली में AAP के पंजाब सहप्रभारी राघव चड्ढा ने गुरुवार सुबह कुमार विश्वास के उस वीडियो पर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें कुमार ने कहा कि केजरीवाल खालिस्तान समर्थक हैं। केजरीवाल ने मुझसे कहा कि अगर पंजाब का CM नहीं बना तो आजाद देश का PM बनूंगा।
चुनाव आयोग ने वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाई
आम आदमी पार्टी ने विश्वास के इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आयोग ने देर शाम वीडियो क्लिप के प्रसारण पर रोक लगा दी है। आयोग ने कहा है कि वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्स ऐप पर शेयर किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आयोग ने तत्काल कदम उठाते हुए सोशल मीडिया तथा टीवी में वीडियो के प्रसारण पर रोक लगा दी।
राघव को बताया अपने खून-पसीने की मलाई चाटने वाला चिन्टू
राघव के बयान को लेकर कुमार विश्वास से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ये उस आत्ममुग्ध इंसान (केजरीवाल) के कुछ चिन्टू बोल रहे हैं, जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने। उन चिन्टुओं से कहना कि अपने आका को भेजो।
राघव ने पूछा था कि पार्टी में क्यों बने रहे थे विश्वास
इस पर राघव ने मीडिया के जरिए कहा कि केजरीवाल ने यह बात 2017 में कही तो कुमार विश्वास 2018 तक पार्टी में क्यों रहे? राज्यसभा में कुर्सी और पार्टी में मनचाहा पद नहीं मिला तो प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया। चड्ढा ने कहा कि कुमार विश्वास को पता था तो उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को यह बात क्यों नहीं बताई? चुनाव से एक-दो दिन पहले यह बात क्यों कही जा रही है?
राघव चड्ढा ने कहा कि कुछ बेइमान ताकतें सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान की जोड़ी को बर्बाद करना चाहती हैं। इस संबंध में पहले राहुल गांधी ने बयान दिया कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं। इसके बाद अज्ञातवास से निकले कुमार विश्वास फर्जी वीडियो जारी कर कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी हैं।
इसके कुछ मिनट बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और कांग्रेस का सोशल मीडिया केजरीवाल को आतंकवादी बताने लगता है। फिर भाजपा कॉन्फ्रेंस कर कहती है कि केजरीवाल आतंकवादी हैं। इसके बाद चन्नी और पीएम ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा।
आतंकवादी वर्ल्ड क्लास स्कूल नहीं बनाता
चड्ढा ने पूछा कि विरोधी बताएं कि किस आतंकवादी ने वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाए। किस आतंकवादी ने वर्ल्ड क्लास अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए। कौन सा आतंकवादी शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देता है। दिल्ली चुनाव में भी केजरीवाल को नक्सलवादी कहा गया। चड्ढा ने कहा कि यह लोग डरे हुए हैं कि पंजाब में AAP की सरकार आने पर विरोधियों को सियासत और कमाई की दुकानें बंद होने का डर है।