यूक्रेन में युद्ध का ट्रेलर … अलगाववादियों ने सिक्योरिटी चीफ की कार उड़ाई, गैस पाइपलाइन में भी ब्लास्ट; कल स्कूल पर रॉकेट दागे थे

रूस से युद्ध संकट के बीच यूक्रेन में लगातार दूसरे दिन धमाके हुए हैं। पूर्वी यूक्रेन में कथित रूस समर्थित अलगाववादियों ने एक कार को निशाना बनाया। वहीं, एक गैस पाइप लाइन को भी विस्फोट कर उड़ा दिया। इन दोनों ब्लास्ट को रूस से युद्ध के ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है। यूक्रेन ने जहां हमले के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है, तो वहीं रूस ने इसे यूक्रेन की साजिश करार दिया है।

इधर, यूक्रेन के लुहान्सक में शनिवार सुबह (यूक्रेन के समय के मुताबिक शुक्रवार रात) हुए एक हमले से गैस पाइप लाइन फट गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हमले के बाद यूक्रेन के इमरजेंसी विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।

यूक्रेन में जिस गाड़ी को उड़ाया गया, वह क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख डेनिस सिनेंकोव की है, हालांकि वे कार में थे या नहीं, यह पता नहीं चला है।
यूक्रेन में जिस गाड़ी को उड़ाया गया, वह क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख डेनिस सिनेंकोव की है, हालांकि वे कार में थे या नहीं, यह पता नहीं चला है।

रूस का आरोप- यूक्रेन ने रची साजिश
इधर, रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन अशांति फैलाने के लिए यह साजिश रच रहा है। रूसी समाचार एजेंसी रिया नवोस्टी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के अलगाववादियों के हमले में ही गैस पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है।

पूर्वी यूक्रेन में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद उसमें आग लग गई, इसका वीडियो भी वायरस हो रहा है।
पूर्वी यूक्रेन में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद उसमें आग लग गई, इसका वीडियो भी वायरस हो रहा है।

बाइडेन बोले- झूठ बोल रहा रूस
इधर, जो बाइडेन ने रूस पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति हमें साफ-साफ बताएं और वादा करें कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले दिनों बॉर्डर से सेना के वापस लौटाने की बात कही थी।

जो बाइडेन ने रूस को आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।
जो बाइडेन ने रूस को आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।

फॉल्स फ्लैग की रणनीति अपना रहा रूस
बॉर्डर पर विवाद के बीच यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में हो रहे हमले को रूस की फॉल्स फ्लैग रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। फॉल्स फ्लैग का मतलब होता है- कोई देश पहले अपने हिस्से में सुनियोजित हमला करे और फिर इसका आरोप दूसरे देश पर मढ़कर जवाबी कार्रवाई करे। अमेरिका ने रूस की इस रणनीति के बारे में पहले ही नाटो (NATO) को आगाह किया है।

पूर्वी यूक्रेन में हुए कार ब्लास्ट के बाद लोग दहशत में आ गए। जलती हुई कार की फोटो शेयर की जा रही है।
पूर्वी यूक्रेन में हुए कार ब्लास्ट के बाद लोग दहशत में आ गए। जलती हुई कार की फोटो शेयर की जा रही है।

एक दिन पहले स्कूल पर हमला हुआ था
गुरुवार को फेयरीटेल किंडरगार्टन में एक स्कूल के ऊपर गोले दागे गए। हमले के समय बच्चे स्कूल के अंदर थे। इस अटैक में तीन टीचर घायल हो गए थे।

यूक्रेन आपात विभाग ने हमले के बाद लोगों से अपने घरों में ही रहने के लिए कहा है।
यूक्रेन आपात विभाग ने हमले के बाद लोगों से अपने घरों में ही रहने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *