Gwalior Science College News …. सीमांकन पूरा हुआ, अब 22 संपत्तियों पर लटकी तुड़ाई की तलवार
ग्वालियर … साइंस कालेज का सीमांकन पूरा होने के बाद अब 22 संपत्तियों पर तुड़ाई की तलवार लटक गई है। सीमांकन में यह सामने आया है कि यह 22 संपत्तियां राजस्व की जमीन पर बनी हैं। यही कारण है कि अब परेशानी बढ़ गई है। अब कलेक्टर निर्णय लेंगे कि आगे क्या किया जाएगा।
साइंस कालेज का सीमांकन राजस्व अमले ने सोमवार को पूर्ण कर लिया। साइंस कालेज कुल 96 बीघा पर काबिज है, जबकि नोटिफिकेशन में कालेज को 74 बीघा ही जमीन मिली थी। यह जमीन अभी तक साइंस कालेज के नाम पर खसरे में दर्ज नहीं है। अब जिस अतिरिक्त 22 बीघा जमीन पर साइंस कालेज काबिज है, उसके लिए कालेज प्रशासन मांग करेगा। उधर जो 22 संपत्तियां हरीशंकरपुरम की साइंस कालेज की जमीन पर मानी जा रही थीं, वह राजस्व की जमीन पर हैं। सीमांकन की पूरी रिपोर्ट अब राजस्व अमला प्रशासन को सौंपेगा। मंगलवार को आरआइ संजय अगरैया, राकेश श्रीवास्तव, राजकिशोर शर्मा व महेश ओझा की मौजूदगी में सीमांकन की कार्रवाई हुई। इस दौरान तीन पटवारी और कालेज प्रशासन की ओर से गठित टीम भी शामिल थी। साइंस कालेज के सीमांकन के लिए कालेज के पूर्व छात्रों की तरफ से आवेदन दिया गया था। इसके बाद ही कार्रवाई शुरू हुई थी। हरीशंकरपुरम में जनहित गृह निर्माण समिति की 22 संपत्तियां ऐसी हैं, जो राजस्व की जमीन पर सामने आई हैं। इन संपत्तियों की सीमा पर लाल निशान भी राजस्व अमले की ओर से लगाए जा चुके हैं। अब यह रिपोर्ट कलेक्टर देखेंगे और अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी लेंगे।