जब घर पहुंचा सांसद बेटा मां के उत्साह का नहीं रहा ठिकाना, ऐसे किया खुशी का इजहार…
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर जहां देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने 29 में से 28 सीटों पर कब्जा किया है, जिसमें इस बार बीजेपी ने सिंधिया राजघराने की कब्जे वाली सीट पर भी अपना अधिकार जमा लिया है. वहीं खजुराहो लोकसभा सीट से जीतकर पहली बार सांसद चुने गए बीडी शर्मा जब अपने घर पहुंचे तो यहां भी एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां बेटे की जीत से खुशी बीडी शर्मा की मां ने उन्हें गले से लगा लिया और भाव-विभोर होकर उनके गाल और हाथ चूमने लगीं.
नवनिर्वाचित सांसद बीडी शर्मा अपनी मां से आशिर्वाद लेने खजुराहो के विनय नगर स्थित घर पहुंचे थे. जहां उनकी मां उन्हें देखते ही बेहद खुश हो गईं. इस दौरान बीडी शर्मा ने पैर छूकर अपनी मां से आशीर्वाद लिया, जहां मां जोधाबाई ने बेटे को दही और मिठाइयां खिलाई और आशीर्वाद दिया. वहीं मीडिया से बात करते हुए बीडी शर्मा ने कहा कि ‘खजुराहो में जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता यहां पानी की कमी को दूर करना है. क्षेत्र की जनता काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में मेरी पहली प्राथमिकता जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाना है.’