धांधली के आरोपों पर व्यापमं की सफाई ?

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) उर्फ व्यापमं की परीक्षाओं पर पांच दिन से हंगामा मचा हुआ है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 और आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के रिजल्ट में धांधली के गंभीर आरोप हैं। कांग्रेस भी लगातार सवाल खड़े कर इसे व्यापमं पार्ट-3 के तौर पर पेश कर रही है। पांचवें दिन बुधवार को पीईबी के चेयरमैन आईसीपी केसरी ने  …… उन्होंने मामले में पीईबी का पक्ष रखा।

चेयरमैन केसरी ने कहा कि 25 मार्च को पहली शिफ्ट में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया कहीं भी प्रभावित नहीं हुई है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी उम्मीदवार का असामान्य व्यवहार नहीं दिखा है। स्क्रीनशॉट्स बाहर आए हैं, इसलिए हम विशेषज्ञ संस्था के सहयोग से जांच करा रहे हैं। कम्प्यूटर के लॉग भी निकाले जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद रिजल्ट घोषित होंगे। इस मामले में आप भी अपनी राय दे सकते हैं…

पीईबी के चेयरमैन केसरी से सवाल और जवाब

…….: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की 25 मार्च की पहली शिफ्ट में पेपर के स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए हैं। ये पीईबी द्वारा जारी रिस्पॉन्स शीट (आंसर-की) से हूबहू मिल रहे हैं। क्या कार्रवाई की जा रही है?
जवाब :
 हर दिन का पेपर अलग होता है। पेपर सेंटर पर 10 मिनट पहले ही भेजते हैं, इसलिए पेपर लीक होने की बात तो है ही नहीं। हर उम्मीदवार के हर जवाब का स्क्रीनशॉट लिया जाता है। स्क्रीनशॉट्स शाम को स्टेट डेटा सेंटर में ट्रांसफर होते हैं। प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि किसी ने ट्रांसफर करने के दौरान उसका फोटो लिया है। परीक्षा के दौरान स्क्रीन पर टास्क बार, टूल बार या टाइम नहीं होता है। वायरल फोटो में यह सब हैं। इससे प्रतीत होता है कि यह फोटो उस दौरान लेकर दूसरे कम्प्यूटर पर जाकर खोला गया है। फोटो एग्जाम के बाद का है।

……: परीक्षा के सेम टाइम पर किसी ने सेंटर से बाहर नहीं किया है?
जवाब : हम लोगों ने सीसीटीवी देखे हैं। उस हाल में किसी का कैंडिडेट्स का एबनॉर्मल बिहेवियर नहीं दिखा है। सब एग्जाम दे रहे हैं।

…..: उस पर्टीकुलर सेंटर में?
जवाब : जी, लेकिन स्क्रीनशॉट बाहर आया है। हम विशेषज्ञ संस्था के सहयोग से इसकी जांच करा रहे हैं कि कैसे स्क्रीनशॉट बाहर आया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एग्जामिनेशन प्रोसेस कहीं पर प्रभावित नहीं हुई है और न ही पेपर लीक हुआ है। यह मैं स्पष्ट करना चाहता हूं।

…..: क्या परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं, इसी परीक्षा के आधार पर?
जवाब: अगर जांच में पाया जाता है कि कहीं त्रुटि है, तो उस पर कार्रवाई करते हुए एग्जामिनेशन के रिजल्ट जारी होंगे। अगर कुछ नहीं हुआ है, केवल स्क्रीनशॉट जो बाद में वायरल हुए हैं, तो उसका परीक्षा परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा।

……: प्रारंभिक तौर पर गड़बड़ी नहीं पाई गई है?
जवाब : स्क्रीनशॉट्स बाहर आने की घटना नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई है। इसलिए जांच की जा रही है।

……. : आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर भी सवाल उठे हैं?
जवाब : आरक्षक भर्ती परीक्षा पूर्णत: फेयरनेस और इंटीग्रिटी के साथ संपन्न कराई गई है। परीक्षा के दौरान और परीक्षा समाप्ति के एक महीने बाद तक शिकायत नहीं आई। रिजल्ट घोषित होने के बाद शिकायतें आईं। रिजल्ट रूल बुक के अनुसार बनाए गए हैं। 6 हजार पद थे। रूल बुक के अनुसार 5 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के सिलेक्ट करना था। 31 हजार 208 उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया गया है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होंगे। उसमें क्वालिफाइड और डिस क्वालिफाइड करके डिपार्टमेंट भेजेगा। जो क्वालिफाइड होंगे, उनकी हम मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। फाइनल रिजल्ट जब जारी करेंगे तब उनके मार्क्स और कटऑफ बताएंगे। किस कैटेगरी में उनका चयन हुआ, यह भी बताएंगे।

…… : यह बात भी है कि पहले क्वालिफाई कर दिया और कुछ घंटे बाद रिजल्ट में डिस क्वालिफाई कर दिया?
जवाब : यह एक ही कैंडिडेट है। उनका शुरू से ही रिजल्ट डिस क्वालिफाई रहा और एक ही बार रिजल्ट दिया है। मंगलवार को उन्होंने शिकायत लिखित में दी पहली बार, उसी दिन ही जांच कर ली गई थी। सेंटर ऑब्जर्वर की उपस्थिति में रिकॉर्ड से और जो रिजल्ट वेबसाइट पर है, वह पूर्णत: सही पाया गया। एक ही शिकायत है।

….: उनके जो आरोप वो गलत हैं?
जवाब : एग्जामिनेशन प्रोसेस सही है। रिजल्ट पूर्णत: सही है। अब जिसने ने ट्विटर पर या बाकी सोशल मीडिया पर चल रहा है, कोई स्पेसिफिक शिकायत नहीं है। धांधली है, धांधली किस चीज की है। किस व्यक्ति के अगेस्ट अन्याय हुआ, हमने ट्विटर पर डाला था। किसी को अगर शिकायत है, तो लिखित में साक्ष्य के साथ दे, तो हम जांच करके कार्रवाई करेंगे। एक शिकायत आई थी, उसकी जांच की हमने।

……: भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि उन्हें कोटा नहीं मिला है।
जवाब – पांच गुना हमने लिस्ट में उपलब्ध कराई है।

…..: जो आउट सोर्सिंग एजेंसी है, जिसको परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। क्या वो दूसरी कंपनी को काम देकर परीक्षा में सहयोग ले सकती है क्या?
जवाब :
 इंटर बुकिंग लिस्ट कर सकती है। सॉफ्टवेयर, स्टॉफ, टेक्नोलॉजी, टेक्निकल टीम उन्हीं की होनी चाहिए और उन्हीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *