प्रतापगढ़ … अखिलेश ने कहा था- इस बार कुंडा में कुंडी लगा देंगे, राजा बोले- उनकी सात पीढ़ियां भी नहीं लगा सकती
प्रतापगढ़ में राजा भैया ने अखिलेश यादव पर बोला हमला….
प्रतापगढ़ में राजा भैया की एक जनसभा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कल अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा रहे है किसी की कुंडा में कुंडी लगाने की हैसियत नहीं है।
अखिलेश यादव बोले- कुंडा में अब बदलाव होगा
जिले में कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा में जनसभा के दौरान कहा था कि कुंडा में बदलाव होगा। कुंडा के लोग ऐसी कुंडी लगा दो की कोई कुंडी खोल ना पाए। उनका यह बयान राजा भैया वह उनके समर्थकों के गले नहीं उतरा।
अब हमारे बर्दाश्त के बाहर हो गया है
इस बयान पर पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा कि हम भी बहुत दिन से बर्दाश्त कर रहे हैं। लेकिन ऐसी ओछी टिप्पणी की जा रही है। हमने हमेशा मंच की गरिमा और मर्यादा रखी है। जब कल एक नेता जी यह आए और कहा कि कुंडा में कुंडी लगा देंगे। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा दे। चुनाव आप भी लड़ो अपना एजेंडा बताओ नीतियां बताओ सिद्धांत बताओ। लोकतंत्र में हर पार्टी चुनाव लड़ रही है आप भी लाड़ो।
हम चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटे
अब आप कह रहे हो कुंडा का कुंडी बना देंगे। आपकी सात पीढ़ी भी लग जाए तो नहीं बना सकती। उनको बताना चाहता हुं की न सरकार नेताजी की बन रही है ना बनने देंगे। जो लोग यह कह रहे हैं कि 10 को सरकार बन रही है। वह अपनी गलतफहमी दूर कर ले 10 के बाद ही 11 भी आता है। और इसका इंतजार हम भी कर रहे है हम चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव शांतिपूर्ण निपट जाए। लेकिन कुछ बाहरी लोग आकर यह लोगों को भड़का रहे है।