नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई:एटीएस के अनसोल्ड पेंटहाउस को किया सील, सुपरटेक की 2 परियोजनाओं के अनसोल्ड फ्लैटों को सील करने की तैयारी
नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एटीएस के अनसोल्ड पेंटहाउस सील कर दिया गया है। साथ ही सुपरटेक की 2 परियोजनाओं सेक्टर-34 और 74 के अनसोल्ड फ्लैटों को सील करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही बिल्डर की ओर से यहां किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। आईएफएमएस (इंट्रेस्ट फ्री मेंटेनेंस सिक्योरिटी) का नियमानुसार एओए को भुगतान न करने व अन्य खामियों को देखते हुए यह कदम उठाया गए। इससे बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है।
एटीएस को 75 लाख का करना है भुगतान
दरअसल, शुक्रवार को नोएडा प्राधिकारण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक की। इस दौरान महागुन, प्रतीक ग्रुप, आरजी रेजीडेंसी, एटीएस ग्रुप, सुपरटेक, सनशाइन इंफ्रावेल, परफेक्ट प्रोपबिल्ड में बिल्डर बायर्स मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। सेक्टर-93ए में एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर ने एओए को कामन एरिया दे दिया है।
आईएफएमएस की मद में एक करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। जिसमें से 30 सितंबर तक 25 लाख का भुगतान किया जा चुका है। सोमवार तक शेष राशि का भुगतान करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर भुगतान करने के लिए कहा गया है।
शेष धनराशि 4 अक्टूबर देने क निर्देश
सेक्टर-107 प्रतीक इंफ्रा प्रा. लि. ने एओए को कामन एरिया हस्तातंरित कर दिया गया है। साथ ही आईएफएमएस के मद में एक करोड़ रुपए का चेक एओए को दिया गया है। शेष धनराशि 4 अक्टूबर देने क निर्देश दिए गए हैं। सेक्टर-45 प्रतीक बिल्टेक प्रा लि. की ओर से एओए को 7 किश्तों में तीन का भुगतान किया जा चुका है।
न्यायालय के मामलों में टीम बनाकर संयुक्त सर्वे का निर्देश
महागुन रियल स्टेट सेक्टर-78 में सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह उच्च न्यायालय के आदेश को देखे और ग्रुप हाउसिंग, नियोजन, सिविल व जल व सीवर विभाग की संयुक्त टीम बनाकर रखरखाव व मरम्मत से जुडृे अन्य शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सनशाइन बिल्डर द्बारा सोसायटी एओए के हैंडओवर करने के लिए तैयार है। बिल्डर ने उच्च न्यायालय के समक्ष हैंडओवर की कार्यवाही किए जाने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया।