RTI का जवाब देने में प्राधिकरण को लगे एक साल:नोएडा में 5 साल में बदल गई गांव में शौचालय बनाने की नीति, फरवरी 2022 में कहा- बना दिए 24 शौचालय

नोएडा प्राधिकरण की शहर और गांव के विकास को लेकर नीति में बड़ा फर्क है। यह बात हम नहीं, बल्कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी RTI के जवाब में लिख रहे हैं। 5 वर्ष पहले नोएडा प्राधिकरण ने जिन गांवों में शौचालय बनाने से इनकार की बात लिखी थी, नीति नहीं होने का हवाला दिया था। 5 साल बाद फरवरी 2022 में प्राधिकरण ने गांव में शौचालय बनाने की बात एक RTI के जवाब में लिखी है। इस RTI का जवाब देने में प्राधिकरण को एक साल लग गए।

मार्च 2021 में लगाई गई थी RTI

नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया, फरवरी 2022 को प्राधिकरण ने RTI का जवाब दिया कि वह गांव में शौचालय का निर्माण करवाता है, लेकिन यह जवाब एक वर्ष बाद दिया गया है। जबकि RTI मार्च 2021 में लगाई थी। उन्होंने कहा, प्राधिकरण को एक माह में जवाब देना था, लेकिन RTI नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) अध्यक्ष रंजन तोमर।
नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) अध्यक्ष रंजन तोमर।

विज्ञापन का नहीं था स्कोप, इसलिए नहीं दी शौचालय बनाने की नीति

उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ष 2017 में स्वच्छ भारत अभियान में जब देश भर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। उस समय गांवों में सबसे ज्यादा खुले में शौच की समस्या थी, लेकिन प्राधिकरण शहर में ही शौचालय बना रहा था।

गांव में शौचालयों का निर्माण कराने का आग्रह किया गया तो प्राधिकरण ने लिखित में नोवरा को जवाब दिया था कि गांव में शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। वहां विज्ञापन का स्कोप नहीं है। प्राधिकरण द्वारा निर्मित शौचालय बीओटी के आधार पर बनाया जाता है।

नीति बदली और बना दिए गए शौचालय

RTI में नोएडा के गांव के 500 मीटर की परिधि में कितने शौचालयों का निर्माण प्राधिकरण ने किया है, इसका जवाब जन स्वास्थ्य खंड 2 से मिला है कि कुल 5 यूरिनल ब्लॉक गांव के नजदीक बनाए गए हैं, जबकि 24 सार्वजनिक शौचालय गांव से 500 मीटर की परिधि में बनाए गए हैं। अभी पूरे शहर की जानकारी नहीं दी है।

इन गांवों में बने यूरिनल और शौचालय

जिन गांव के पास यूरिनल बनाए गए हैं, उनमें सर्फाबाद, पर्थला, नयागांव, सलारपुर, बख्तावरपुर हैं। जहां शौचालय बनाए गए, उनमें सोरहखा, सर्फाबाद, नंगला चरणदास, याकूबपुर, नयागांव, शाहदरा, सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर, नंगली बाजिदपुर, छपरौली, रायपुर, असगरपुर, कुंडली, रोहिल्लापुर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *