पीएम मोदी का रिजल्ट … प्रधानमंत्री ने पांच राज्यों के 30 जिलों में 32 रैलियां कीं, जानिए यहां की 203 सीटों का क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के नतीजे आ चुके हैं। भाजपा ने चार राज्यों में अपनी जीत बरकरार रखी है, वहीं पंजाब में कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी सत्ता में आ गई है। लेकिन इन सबके बीच, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता कायम है।
उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। 23 दिन के अंदर यानी 10 फरवरी से लेकर पांच मार्च तक उन्होंने 32 बड़ी रैलियां कीं। इसके जरिए 203 विधानसभा सीटों को कवर किया। पिछली बार इनमें से 143 सीटें भाजपा के कब्जे में थीं। इस बार इसमें बढ़ोतरी तो नहीं हुई, लेकिन ज्यादा घटा भी नहीं।
ओवरऑल आंकड़ों को देखें तो तमाम एंटीइनकंबेंसी के बावजूद इनमें से 128 सीटों पर जीत हासिल करने में भाजपा कामयाब हुई। इनमें भी कई सीटें ऐसी हैं, जिन्हें पिछली बार विपक्षी दलों ने जीता था। इन आंकड़ों से मतलब साफ है कि जहां-जहां पीएम मोदी ने रैली की, वहां-वहां भाजपा का दबदबा कम नहीं हुआ।