विधानसभा चुनाव खत्म, अब विधानपरिषद चुनाव, 15 से शुरू होगा नामांकन, जानें पूरी चुनाव प्रक्रिया…
विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब मंगलवार से शुरू होगा विधानपरिषद के लिए नामांक। निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी की। वाराणसी में 11 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट। बता दें कि विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को ही पूरा हो चुका है। ऐेसे में निर्वाचन आयोग ने गत 28 जनवरी को घोषित एमएलसी चुनाव का संशोधित कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।
वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब निर्वाचन विभाग विधान परिषद निर्वाचन की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत मंगलवार से नामकांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, वाराणसी रण विजय सिंह बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 07 मार्च को समाप्त हो गया हैं। इसके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आयोग ने 28 जनवरी, 2022 को घोषित निर्वाचन कार्यक्रम को संशोधित कर नया कार्यक्रम निर्धारित किया है।
यूपी विधानस परिषद चुनाव 2022
नया निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार है
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सिंह ने बताया कि संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत फिर से नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके तहत 15 मार्च (मंगलवार) से नामांकन शुरू होगा जो 19 मार्च तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी 23 मार्च तक हो सकेगी। मतदान 09 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगा। मतगणना 12 अप्रैल 2022 को शुरू होगी।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सिंह ने बताया कि संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत फिर से नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके तहत 15 मार्च (मंगलवार) से नामांकन शुरू होगा जो 19 मार्च तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी 23 मार्च तक हो सकेगी। मतदान 09 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगा। मतगणना 12 अप्रैल 2022 को शुरू होगी।
4-5 फरवरी को हुए नामांकन पत्रों पर होगा विचार
सहायक रिटर्निंग आफिसर, वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रण विजय सिंह ने बताया हैं कि निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में जो भी नाम-निर्देशन पत्र 4 और 5 फरवरी को भरे गए थे उन पर भी अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो दिनांक 15 से 19 मार्च तक भरे जाएंग।
सहायक रिटर्निंग आफिसर, वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रण विजय सिंह ने बताया हैं कि निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में जो भी नाम-निर्देशन पत्र 4 और 5 फरवरी को भरे गए थे उन पर भी अन्य नाम निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो दिनांक 15 से 19 मार्च तक भरे जाएंग।
एडीएम प्रशासन कोर्ट में होगा नामकांन दाखिला
नामांकन दाखिल करने संबंधी समस्त प्रकिया अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में दिनांक 15 मार्च से 19 मार्च,2022 के बीच (लोक अवकाश दिवस से भिन्न) दिन के 11:00 बजे से दोपहर बाद 03:00 बजे के बीच संपन्न होगी। नामांन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी की कार्रवाई भी इसी स्थान पर यानि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में संपन्न होगी।
नामांकन दाखिल करने संबंधी समस्त प्रकिया अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में दिनांक 15 मार्च से 19 मार्च,2022 के बीच (लोक अवकाश दिवस से भिन्न) दिन के 11:00 बजे से दोपहर बाद 03:00 बजे के बीच संपन्न होगी। नामांन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी की कार्रवाई भी इसी स्थान पर यानि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में संपन्न होगी।
ये होंगे मतदान केंद्र, इतने हैं मतदाता
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली व भदोही में क्रमशः 11, 09 व 06 सहित कुल 26 मतदेय व मतदान केंद्र होंग। 01फरवरी को जारी मतदाता सूची के तहत वाराणसी में 1106 पुरुष 769 महिला सहित 1875, चंदौली में 984 पुरुष 736 महिला सहित 1720 तथा भदोही में 766 पुरुष 588 महिला सहित 1354 हैं। इस प्रकार कुल 2856 पुरुष 2093 महिला सहित 4949 मतदाता हैं। इसके अलावा वाराणसी में 13, चंदौली व भदोही में 14-14 सहित कुल 41 स्थानीय निकाय है।
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी, चंदौली व भदोही में क्रमशः 11, 09 व 06 सहित कुल 26 मतदेय व मतदान केंद्र होंग। 01फरवरी को जारी मतदाता सूची के तहत वाराणसी में 1106 पुरुष 769 महिला सहित 1875, चंदौली में 984 पुरुष 736 महिला सहित 1720 तथा भदोही में 766 पुरुष 588 महिला सहित 1354 हैं। इस प्रकार कुल 2856 पुरुष 2093 महिला सहित 4949 मतदाता हैं। इसके अलावा वाराणसी में 13, चंदौली व भदोही में 14-14 सहित कुल 41 स्थानीय निकाय है।