भगवंत मान के शपथ समारोह में खर्च होंगे 2 करोड़ … 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग को 45 एकड़ गेहूं की फसल उजाड़ी; किसानों को दिया मुआवजे का भरोसा

पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई बनी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो रहे हैं। सबसे मोटा खर्च खेतों से उजाड़ी पकने को तैयार गेहूं की हरी फसल और टेंट लगाने पर हो रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के वाहनों की पार्किंग के लिए ही शहीद भगत सिंह के स्मारक के आसपास लगते 45 खेत किसानों से किराए पर लिए हैं। इसके लिए उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।

खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में 40 हजार कुर्सियां लगाने की प्लानिंग है। यहां 25 हजार गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाएगी। खेतों में खड़ी गेहूं की हरी फसल को गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं के चारे के लिए काटकर ले जा रहे हैं।

गेहूं की हरी फसल काटकर ले जाते गुज्जर समुदाय के लोग।
गेहूं की हरी फसल काटकर ले जाते गुज्जर समुदाय के लोग।

पार्किंग के लिए किराए पर लिए खेतों में खड़ी गेंहू की फसल पकने के लिए तैयार है। हरी फसल काट कर गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं के लिए चारे के रूप में प्रयोग करने के लिए ले गए हैं। खेतों को खाली कर पार्किंग बनाई जा रही है।

यह ठीक है कि पहली बार कोई पंजाब की सरकार राजधानी में गवर्नर हाउस से बाहर निकल पब्लिक के बीच शपथ ले रही है। इससे एक नए इतिहास के साथ-साथ नई रिवायत भी शुरू हो रही है, लेकिन इसमें जो खर्च आ रहा है उसका बोझ भी लोगों के सिर पर आने वाला है।

किसान मांग रहे 46 हजार प्रति एकड़ मुआवजा
किसानों से खेतों को किराये पर लेने के लिए हालांकि जिला प्रशासन ने एग्रीमेंट किया है कि उन्हें फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा। कितना मुआवजा मिलेगा, यह एग्रीमेंट में तय नहीं है। इसी बीच किसानों का कहना है कि उन्हें कम से कम 46 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा चाहिए, तभी उनके खर्च पूरे होंगे और नुकसान की भरपाई होगी। किसानों का कहना है कि कुछ और खेतों को भी शायद प्रशासन एक्वायर करने जा रहा है। इन खेतों पर कमांद (गन्ने के खेत) हैं। उन खेतों का किसान और भी ज्यादा मुआवजा मांगेंगे।

वित्त विभाग ने दी खर्च को मंजूरी
पहली बार है कि पंजाब में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी से बाहर होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी वैसी ही की जी रही हैं। प्रशासन समारोह में एक लाख लोगों के शामिल होने का अंदाजा है और उसी तरह से सारे प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के वित्त विभाग ने भी फंड जारी किया है। वित्त विभाग के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस संबंध में वित्त विभाग ने उपायुक्त शहीद भगत सिंह नगर को 2 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।

वित्त विभाग का मंजूरी पत्र
वित्त विभाग का मंजूरी पत्र

ADGP समेत 35 से ज्यादा अफसर ड्यूटी पर
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर डीजीपी पंजाब ने आईजी, एसएसपी, डीसीपी और एआईजी समेत 25 अफसरों की तैनाती खटकड़कलां में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई है। ये सभी अधिकारी 13 मार्च को एडीजीपी को खटकड़कलां में कैंप ऑफिस में रिपोर्ट करेंगे। नवांशहर जिला प्रशासन के भी छोटे-बड़े 30 अफसर तैयारियों में जुटे हैं।

भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के नवनियुक्त प्रिसिंपल सेक्रेटरी वेणुप्रसाद भी रविवार को नवांशहर पहुंच रहे हैं। नवांशहर से लगते होशियारपुर, लुधियाना व जालंधर जिलों के एसडीएम और DSP रैंक के अफसर भी यहां डिप्लॉय किए गए हैं। शपथ से एक दिन पहले पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है। समारोह के दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की विशेष टीम भी मौजूद रहेगी।

निजी स्कूल में उतरेंगे VVIP के हेलिकॉप्टर
खटकड़कलां गांव में बने शहीद भगत सिंह स्मारक के पास ही निजी स्कूल के मैदान में चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रोग्राम में पहुंचने वाले दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा पंजाब के गवर्नर, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और अन्य VVIP के हेलिकॉप्टर इन्हीं हेलीपैड पर उतरेंगे। स्कूल के मैदान से यह लोग सड़क मार्ग के रास्ते स्मारक के पीछे बने पंडाल तक पहुंचेंगे।

 

शहीद स्मारक के पास जमीन को साफ कर यहां पर डोम स्टाइल में टेंट लगाया जा रहा है। डोम और टेंट का सामान कई ट्रकों में यहां पहुंच चुका है और मजदूर दिन-रात इसे इंस्टॉल करने में जुटे हैं। समारोह में आने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की छबील के अलावा खाने का प्रबंध भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *