खाली खजाने से AAP सरकार भी परेशान … CM मान ने PM मोदी से एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा; बोले- पंजाब पर 3 लाख करोड़ कर्जा

पंजाब के CM भगवंत मान ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब की वित्तीय हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। उन्होंने पीएम से दो साल में 50-50 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा। मान ने कहा कि हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनी है। खजाने को लूटने वाले माफिया को खत्म कर हम दोबारा खजाना भरने की कोशिश कर रहे हैं।

मान ने कहा कि कम से कम 2 साल के लिए हमें स्पेशल पैकेज मिल जाएगा तो तब तक हम अपनी वित्तीय स्थिति को संभाल लेंगे। पंजाब अपने पांव पर खड़ा हो जाएगा। मान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री देश के वित्त मंत्री से बात करके हमें सहयोग देंगे।

CM मान सुबह पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। शाम को वह अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे
CM मान सुबह पीएम से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। शाम को वह अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे

90% पंजाबियों ने कुर्बानी दी, उम्मीद है PM साथ देंगे

मान ने कहा कि पंजाब ने देश की आजादी में 90% से ज्यादा कुर्बानियां दी। आज भी पंजाबी देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। मुझे उम्मीद है कि रंगला पंजाब बनाने के लिए हमें पूरा सहयोग मिलेगा। पीएम ने यह भी कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। मैंने भी यही कहा कि पंजाब का विकास करूंगा तो देश का विकास होगा। प्रोफेसर मोहन सिंह ने भी कहा कि पूरा देश अंगूठी है और पंजाब उसमें नग के समान है। बदकिस्मती से वह कुछ खराब हो गया था। हम इसे जल्द ठीक करेंगे।

नेशनल सिक्योरिटी के लिए मांगी मदद

मान ने कहा कि पीएम से नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी मदद मांगी है। कई बार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश हुई है। पंजाब के लोगों के संबंध बहुत अच्छे हैं और उसे आगे भी बनाकर रखा जाएगा। पीएम ने भरोसा दिया कि आप सुरक्षा के लिए जो भी प्रस्ताव लाओगे, हम आपका सहयोग करेंगे।

PM मोदी ने दिया था सहयोग का भरोसा
भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी थी। पीएम ने कहा था कि पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए वह मिलकर काम करेंगे। आज की मुलाकात में भी पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि वह पंजाब सरकार से जुड़े मुद्दों के बारे में पूरी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *