MLC चुनाव में आखिरी दिन नामांकन करेगी सपा, भाजपा … मेरठ में विधानसभा चुनाव की तरह ही एमएलसी में भी देर से पत्ते खोलेंगे प्रमुख दल, 19 मार्च तक नामांकन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी चुनावों में भी भाजपा, सपा देर से प्रत्याशियों के नाम सामने लाएगी। पहले चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 14 मार्च से नामांकन शुरू हो चुके हैं, अभी तक किसी प्रमुख दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। वहीं, नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च है। इस बीच दो दिन होली का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा। सीधे 19 मार्च को ही प्रमुख दल के प्रत्याशियों का नामांकन होगा।
एक टिकट पर 10 दावेदार
विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी चुनाव में भी भाजपा में टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी सूची है। जिलों से पांच से छह लोगों के नाम संगठन के पास गए हैं। हालांकि मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक के बाद प्रत्याशी के नाम लगभग फाइनल हैं, लेकिन अंतिम रूप से नामों की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज शाम तक होने की संभावना है। मेरठ गाजियाबाद सीट पर मेरठ के जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, धर्मेंद्र भारद्वाज की दावेदारी है। बागपत से नीरज शर्मा, गाजियाबाद से सूदन रावत, हापुड़ से कमल मलिक दावेदार हैं।
कलेक्ट्रेट में है नामांकन की व्यवस्था
मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए मंगलवार 14 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की व्यवस्था की गई है। यहीं से पर्चे मिल रहे हैं और नामांकन फार्म जमा होंगे। पहले दिन केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार ने पर्चा भरा है। जबकि सपा, भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशी का नाम भी नहीं खोला है। राकेश कुमार के साथ 10 प्रस्तावकों के नाम भी दिए गए हैं।
मतदाता सूची हो रही अपडेट
एमएलसी चुनाव के लिए नगर निगम, जिला पंचायत सदस्य, सांसद, विधायक, नगर निगम, छावनी परिषद्, जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। इसके लिए मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है।
इन सीटों के लिए इन तारीखों को होंगे नामांकन
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य तथा शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य निर्वाचित होने हैं। बाकी की 6 सीटों (गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया) के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे। सभी 35 निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगा और मतगणना 12 अप्रैल को होगी। प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होना है।