भिंड … सदर बाजार में अफसरों ने फीता डालकर की नापतौल, व्यापारियों में हड़कंप

भिंड के सदर बाजार में अतिक्रमण हटाओ मुहिम फिर से शुरू हो चुकी है। प्रशासनिक अफसर और नगर पालिका अफसर, सदर बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने फीता डालकर नापतौल शुरू कर दी। प्रशासन की ये कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गई।

भिंड जिले के प्रमुख बाजार में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को लेकर सड़कें सिकुंड गई है। इन सड़कों से पैदल गुजरना मुश्किल भरा हो गया है। जिला प्रशासन ने पिछले दिनों टीनशेड लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद इन दुकानदारों द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चेतावनी दी थी। इसके बाद भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। स्थाई अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर व्यापारी चुप्पी साधकर बैठे थे। जिला प्रशासन और नगर पालिका अफसरों ने अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर नाप तौल शुरू कर दी। वे बुधवार को सदर बाजार आए और उन्होंने फीता डालकर सड़क व दुकानों को नापतौल शुरू की। यह सब देखकर व्यापारियों में दुकानें टूटने और व्यापार चौपट की दहशत बनी हुई है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अफसरों ने की नापतौल।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अफसरों ने की नापतौल।

सड़क को घेरे है फुटपाथी

भिंड शहर के गोल मार्केट से लेकर परेड चौराहा तक सदर बाजार में सड़क की हालत दयनीय है। इस सड़क पर निकलना दुश्वार होता है। सड़क पर जमे फुटपाथियों की वजह से हर वक्त जाम की स्थिति बनती है। सड़क पर लोगों को खासी परेशानी आ रही है। इसके अलावा दुकानदारों ने भी सड़क की जगह पर स्थाई अतिक्रमण कराए जाने की वजह से सड़कें संकरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *