बाहुबली बृजेश सिंह MLC चुनाव के लिए मैदान में … बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह पुलिस सुरक्षा के बीच समर्थकों के साथ पहुंची एडीएम कोर्ट
बाहुबली बृजेश सिंह व उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बुधवार को वाराणसी से MLC पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। बृजेश सिंह वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद हैं, जिसके कारण उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने ही खुद का व अपने पति दोनों का पर्चा भरा। उनके व बृजेश सिंह के 10-10 प्रस्तावक भी इस दौरान उनके साथ थे।
बाहुबली बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह दोनों ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच एडीएम कोर्ट पहुंची अन्नपूर्णा सिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही अब राजनीति के गलियारों में एक बार फिर कपसेठी हाउस यानी बृजेश सिंह का मकान चर्चा में है। अन्नपूर्णा सिंह नामांकन दाखिल करने अपने भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह डॉक्टर और समर्थकों के साथ वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंची थीं।
पिछली बार थे निर्दल प्रत्याशी, लेकिन मिला था BJP का समर्थन
वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण की राह कितनी आसान होगी यह आने वाला समय तय करेगा। बृजेश एक बार फिर वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन सीट से विधान परिषद चुनाव के लिए दमखम दिखाने जा रहे हैं।
पिछली बार वह निर्दल प्रत्याशी थे और इसबार भी वे निर्दल ही हैं, लेकिन उन्हें पिछली बार भाजपा का समर्थन मिला हुआ था। वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन सीट के चुनाव के लिए वाराणसी में 1867, चंदौली के 1725 और भदोही के 1357 मतदाता मतदान करेंगे। इस चुनाव में बीडीसी, ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।
शह और मात का खेला होगा दिलचस्प
यूपी में विधान परिषद के निर्वाचन के लिए बाहुबली बृजेश सिंह व उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह द्वारा नामांकन करने के बाद अब शह-मात का सियासी खेल दिलचस्प होने जा रहा है। पूर्वांचल के बाहुबली एक बार फिर सियासी समीकरण के सहारे खुद को विधान परिषद तक पहुंचाने की जुगत में लग गए हैं।
जेल से दोबारा माननीय बनने का है सपना
बाहुबली बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण 2016 में जब MLC चुने गए थे तो वह वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद थे। उस दौरान वह निर्दलीय प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें बीजेपी का समर्थन मिला हुआ था।
बृजेश सिंह अभी भी सेंट्रल जेल में ही हैं और वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन सीट पर वाराणसी, चंदौली और भदोही के 4949 मतदाताओं के सहारे एक बार फिर विधान परिषद पहुंचने का सपना संजोए हुए हैं। हालांकि अभी वाराणसी से भाजपा ने अपना पत्ती नहीं खोला है लेकिन सपा ने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है।