सियासत के बोल भी रंगीन:होली से पहले ही नेताओं के बयानों में दिखने लगे थे रंग, लाल और भगवा चर्चा में रहे;
होली भले ही यूपी चुनाव के बाद आई हो, लेकिन नेताओं के बयानों में रंग पहले से ही चढ़ गया था। इस बार विधानसभा चुनाव में रंगों पर जमकर चर्चा हुई। रंगों के जरिए एक दूसरे पर नेताओं ने जमकर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को लाल रंग से खतरा बताया था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में जनसभा के दौरान लाल रंग की टोपी यानी सपा वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब बताया था।
अयोध्या में जिलाधिकारी के बोर्ड का रंग बदलने को लेकर भी कई तरह की चर्चा हुई। इसमें भगवा से हरा रंग होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर पोस्ट किए थे। वीडियो में देखिए नेताओं के बयानों में ‘राजनीति के रंग’।