अवैध खनन के दौरान धंसी मिट्टी खदान, तीन की मौत,
शिवपुरी। बड़वानी के बाद शिवपुरी में भी अवैध खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा पार्वती नदी के किनारे घाट पर हुआ। यहां मजदूर रेत का अवैध खनन कर रहे थे। इसी दौरान खदान धंस गई। मजदूरों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वो कई फीट मिट्टी में दब गए। मरने वाले तीनों लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मलबे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के बैराड़ के अस्पताल में लाया गया है। बता दें कि दो दिन पहले बड़वानी में भी अवैध रेत खनन के दौरान खदान धंस गई थी। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।