ग्वालियर : कुल वोटरों की संख्या …..! सबसे ज्यादा युवा-बुजुर्ग वोटर पूर्व में ….

  • जिले में 18 से 39 वर्ष तक के वोटर साढ़े सात लाख के पास पहुंचे, जीवन का शतक मारने वाले वयोवृद्ध वोटर 221 बचे ….

100 से अधिक उम्र वालों में दक्षिण विस आगे ……

जिले में युवा वोटर कुल वोटरों की संख्या से 50 प्रतिशत तक पहुंचने वाले हैं। अब तक की वोटर लिस्ट के अनुसार 18 से 39 वर्ष तक (सरकार के मानकों के अनुसार युवा श्रेणी) के वोटर 48.32 प्रतिशत है। जनवरी में तैयार होने वाली नई वोटर लिस्ट में ये आंकड़ा 50 प्रतिशत से काफी आगे निकल जाएगा। वहीं, युवा और बुजुर्ग वोटरों की बात करें तो इन दोनों श्रेणी के सबसे ज्यादा ग्वालियर पूर्व विधानसभा में ही हैं।

ऐसे ही वयोवृद्ध वोटर यानी कि जो लोग 100 वर्ष से अधिक की उम्र पार कर चुके हैं। उनकी सबसे ज्यादा संख्या दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मौजूद है। हाल ही में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम खत्म हुआ है और जनवरी में संशोधित नई वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा। जिसके बाद इन आंकड़ों में फेरबदल होगा। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि संख्यात्मक तौर से बदलाव युवा वोटरों की संख्या में ही सबसे ज्यादा आएगा। बाकी श्रेणियों में ज्यादा फेरबदल नहीं होगा।

जिले में फॉर्मों की संख्या हुई 92 हजार पार

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिए अभी भी बीएलओ द्वारा ऑनलाइन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। शनिवार तक जिले में नए नाम जोड़े जाने, मृत या शिफ्टिंग वालों के नाम हटाने और दूसरे संशोधन को लेकर 92 हजार 235 फॉर्म जमा हो चुके हैं। जिनमें नए नाम जोड़े जाने से संबंधित सबसे ज्यादा 25 हजार 538 फॉर्म निर्वाचन आयोग के पास पहुंचे हैं।

5 जनवरी तक अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिए अभी ऑनलाइन फॉर्म जमा हो रहे हैं। वहीं जिले में अब तक 92,235 फॉर्म जमा हो चुके हैं और 16 के बाद इनकी जांच कर निराकरण किया जाएगा। पांच जनवरी 2023 तक अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।
……. उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *