वायरल स्क्रीनशॉट्स पर PEB का ‘पॉजिटिव’ रिस्पॉन्स … MP-TET में धांधली के अभ्यर्थी के आरोप हकीकत में बदले, पर्यावरण सेक्शन के 30 प्रश्न हूबहू मिले

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) (पहले व्यापमं) द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (MP-TET) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इससे पात्रता परीक्षा के उम्मीदवारों के दावे हकीकत साबित होते दिख रहे हैं। 25 मार्च को हुए ऑनलाइन टेस्ट के प्रश्नों के जो स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उस पर PEB की तरफ से जारी रिस्पॉन्स शीट (ऑन्सर-की) ने मुहर लगा दी है। स्क्रीनशॉट्स में दिख रहे प्रश्न, PEB की रिस्पॉन्स शीट में दिए गए प्रश्नों से हूबहू मिल रहे हैं। यह सभी प्रश्न पर्यावरण सेक्शन से हैं। इनकी संख्या 30 है। ऐसे में PEB की परीक्षा व्यवस्था पर सीधे सवाल खड़े हो रहे हैं।

इधर, पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद PEB ने वेबसाइट पर आंसर-की जारी की, लेकिन साढ़े चार घंटे बाद इसे हटा दिया गया। 5 मार्च से लगातार चल रही प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 मार्च को समाप्त हो गई है। इसके बाद 29 मार्च की शाम PEB ने इस पूरी परीक्षा में आए प्रश्नपत्रों में पूछे गए प्रश्नों पर उम्मीदवारों से आपत्ति मांगी है। इसके लिए उम्मीदवारों ने 25 मार्च को पहली शिफ्ट में टेस्ट का सेट डाउनलोड किया, तो वायरल स्क्रीन शॉट्स में दिख रहे प्रश्नों के हूबहू प्रश्न सेट में पाए। प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए ऑप्शन भी एक जैसे हैं, सिर्फ ऑप्शन का क्रम अलग है। ग्वालियर के मदन मोहन नाम के उम्मीदवार ने यह गड़बड़ी उजागर की थी।

रिस्पॉन्स शीट और वायरल स्क्रीन शॉट्स हूबहू मिले

  • प्रश्न क्रमांक 91: प्राथमिक से उच्च कक्षाओं के बच्चों के लिए सभी स्तरों पर EVS अधिगम की किस विधि का उपयोग किया जाता है?
  • प्रश्न क्रमांक 92: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
  • प्रश्न क्रमांक 93: राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला को औपचारिक रूप से किस वर्ष खोला गया था?
  • प्रश्न क्रमांक 94: निम्नलिखित में से कौन सा एक लक्ष्य उन्मुख रचनात्मक तरीका है जिसमें…
  • प्रश्न क्रमांक 95: किस देश में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं?
  • प्रश्न क्रमांक 96: निम्नलिखित में से कौन सी बीज क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा की गई नीतिगत पहल नहीं है?
  • प्रश्न क्रमांक 97: निम्नलिखित में से कौन सा कथन मिट्टी के ढीलेपन के बारे में गलत है?
  • प्रश्न क्रमांक 98: निम्नलिखित में से कौन सा भूतलीय उपग्रह प्रमोचक रॉकेट मार्क II (GSLV मार्क II) प्रक्षेपण सफल रहा?
  • प्रश्न क्रमांक 99: जॉन बरनबास को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस योगदान के लिए जाना जाता है?
  • प्रश्न क्रमांक 100: प्रत्यक्ष अपवाह की अनुपस्थिति में एक धारा के सतत प्रवाह को कहा जाता है :
  • प्रश्न क्रमांक 101: छात्रों में पर्यावरण अध्ययन का सर्वाधिक ज्ञान कराया जा सकता है।
  • प्रश्न क्रमांक 103: ‘नगरीकरण’ शब्द का प्रतिपादन किसने किया?
  • प्रश्न क्रमांक 104: घर में अनाज के भंडारण के लिए किन पत्तों का उपयोग किया जाता है?
  • प्रश्न क्रमांक 105: शिक्षण अधिक प्रभावी होगा यदि शिक्षक?
  • प्रश्न क्रमांक 106: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का ब्रांड नाम बाजार में _____ के रूप में लोकप्रिय है।
  • प्रश्न क्रमांक 107: अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
  • प्रश्न क्रमांक 108: राष्ट्रीय वायु मंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (NARL) किस राज्य में स्थित है?
  • प्रश्न क्रमांक 109: निम्नलिखित में से कौन भारत में सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है?
  • प्रश्न क्रमांक 110: वे पक्षी जो जलवायु परिवर्तन के कारण हर साल एक विशेष समय के दौरान दूसरी भूमि पर पहुंचने के लिए अपने प्राकृतिक आवास में मौसम बहुत ठंडा और दुर्गम हो जाता है, क्या कहलाते हैं ?
  • प्रश्न क्रमांक 111: मूल्यांकन और आकलन में मुख्य अंतर यह है कि…
  • प्रश्न क्रमांक 112: दूसरा सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप “द अरेसिबो” कब ढह गया था?
  • प्रश्न क्रमांक 113: मानव जनसंख्या वृद्धि क्रम का अध्ययन तथा भविष्य की वृद्धि का अनुमान लगाने को कहते हैं?
  • प्रश्न क्रमांक 114: किस वर्ष में डॉ भाभा द्वारा परमाणु ऊर्जा संस्थान ट्रॉम्बे (AEET) की शुरूआत हुई?
  • प्रश्न क्रमांक 115: इसरो इनर्शियल सिस्टम यूनिट (IISU) कहाँ स्थित है?
  • प्रश्न क्रमांक 116: लाल डेटा डे बुक में किस से संबंधित डेटा डे होता है?
  • प्रश्न क्रमांक 117: स्थानिक प्रजातियों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
  • प्रश्न क्रमांक 118: एस्केरिस संक्रमण किसके द्वारा फैलता है?
  • प्रश्न क्रमांक 119: जॉब चारनॉक ने व्यापारिक चौकी स्थापित करने के लिए हुगली नदी के किनारे तीन गांवों (कोलिकाता, गोविंदपुर सुतानुति)
  • प्रश्न क्रमांक 120: सेब, संतरा, अनार और केला खाने के बाद संतरे का टेस्ट सभी से अलग था अन्यथा, क्योंकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *