यूज्ड ऑयल से बन रही थी नमकीन … मोबिल जैसे दिखने वाले ऑयल को देखकर नमकीन खाने से कर लेंगे तौबा, जबलपुर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने फैक्ट्री की सील

होटल और रेस्टोरेंट से निकलने वाले यूज्ड ऑयल भी बिकता है। इसके सबसे बड़े ग्राहक चटपटा नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री संचालक होते हैं। यकीन मानिए यूज्ड ऑयल को देखकर आप मोबिल ऑयल समझने की भूल कर जाएंगे। जबलपुर क्राइम ब्रांच और बरगी नगर की पुलिस ने बरबटी गांव में संचालित ऐसी ही फैक्ट्री को सील किया है।

एएसपी गोपाल खांडेल और शिवेश सिंह बघेल के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बरबटी गांव में संचालित न्यू भारत नमकीन फैक्ट्री पर आज क्राइम ब्रांच और बरगी नगर की पुलिस ने ट्रेनी आईपीएस प्रियंका शुक्ला की अगुवाई में दबिश दी। इस फैक्ट्री में शहर के होटल व रेस्टोरेंट से निकले यूज्ड तेल (अखाद्य तेल) से नमकीन तैयार हो रहा था। मौके पर कई ड्रम यूज्ड तेल मिला। इसे रिछाई से लाया गया था।

फैक्ट्री सील, दो गिरफ्तार

टीआई रितेश पांडे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी बुलाया गया था। उन्होंने खाद्य सामग्रियों के सेम्पल लिए और नमकीन फैक्ट्री को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर दो लाेग मिले थे। एक ने अपना नाम अमित सिंह (45) निवासी मथुरा विहार, विजयनगर और दूसरे ने बबलू मंसूरी (37) निवासी ग्राम सोहण बरगी बताया। अमित जहां इस फैक्ट्री का संचालक है। वहीं बबलू मंसूरी उप संचालक है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।

खुले की नमकीन भूल कर न खरीदें।
खुले की नमकीन भूल कर न खरीदें।

चार महीने पहले बरगी नगर से बरबटी में शिफ्ट

बरगी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि चार महीने पहले ही ये फैक्ट्री बरगी नगर से यहां शिफ्ट हुआ है। आरोपी यूज्ड ऑयल के अलावा चावल आटा, आरारोट, पापड़ खार, गोल्ड स्टार साईट्रिक एसिड (नॉन एडिवल), ड्राई मिक्स मसाला पावडर, बिना निर्माण तारीख के ब्रांड धारा चिली टोमेटो, खुले मसाले, हल्दी, सफेद मिर्च और धनिया पावडर जांच में मिले। किसी भी पैकेट पर बेस्ट बिफोर तारीख नहीं अंकित था। एक्सपायरी और अपूर्ण पता की अजवाईन मिली। सभी के सैम्पल भोपाल भेजे गए हैं।

टैक्स की भी चोरी की जा रही थी

इस फैक्ट्री के हिसाब-किताब में भी गड़बड़ी मिली है। जांच के दौरान टैक्स बचाने के लिए उत्पादन और सप्लाई संबंधी कई तरह के गोलमाल सामने आए हैं। आयकर विभाग को भी इसकी सूचना भिजवाई गई है। खाद्य विभाग के प्रतिवेदन पर बरगी पुलिस ने संचालक अमित सिंह और उप संचालक बबलू मंसरी के खिलाफ धोखाधड़ी, लोगाें की सेहत से खिलवाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

फैक्ट्री में तैयार नमकीन को पैक कर बेचा जा रहा था।
फैक्ट्री में तैयार नमकीन को पैक कर बेचा जा रहा था।

कार्रवाई में ये रहे मौजूद

फैक्ट्री में अखाद्य तेल से नमकीन बनाने के कार्यों का भंडाफोड़ करने वालों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एएसआई प्रमोद पाण्डे, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक अमित, मुकेश परिहार सहित अन्य लोग शामिल थे। बरगी नगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर ये पता लगाने में जुटी है कि इस फैक्ट्री में तैयार नमकीन की सप्लाई शहर और जिले में कहां-कहां हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *