मुरैना में पथराव और फायरिंग केस … 24 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार; पुलिस की लापरवाही आई सामने
मुरैना में पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 24 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उपद्रवियों की संख्या बढ़ सकती है। कलुआ सिकरवार नामक फरियादी के आवेदन पर पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कलुआ सिकरवार वही व्यक्ति है, जिसके घर में ईंटों से भरे पिकअप वाहन का ड्राइवर पिटने के डर से घुस गया था। इस पर महाराजपुरा गांव के लोगों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की तथा निर्माणाधीन मकान के लिए लाए गए टाइल्स व मार्बल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
थाने के सामने चलाई गोलियां
मुरैना पुलिस के लिए सबसे शर्मनाक बात यह रही कि पत्थरबाजों की मनमानी पर जब अंकुश नहीं लगा तो उपद्रवियों ने दोनों तरफ से गोलियां चलाना शुरु कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी लेकिन सबसे खास बात यह रही कि किसी दीवाल पर छेद नहीं मिला और न ही खाली कारतूस मिले। फिलहाल इस बात में मतभेद हैं कि कितने राउंड गोलियां चली हैं। हालांकि यह बात भी कही जा रही है कि दंगाई एक आरक्षक की रायफल छुड़ाकर ले गए, लेकिन पुलिस इस बात से इंकार कर रही है।

अनहोनी की आशंका से रात भर जागे लोग
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए बीती रात जागते बीती। लोग अनहोनी की आशंका में रातभर जागते रहे। लोगों को भय था कि कहीं महाराजपुरा गांव के लोग दोबारा आकर फिर कोई बवाल खड़ा न कर दें। लिहाजा कई लोग तो छतों पर चढ़कर सारी रात पहरा देते रहे।
मामला संक्षेप में
ईंटों से भरे एक मिनी लोडिंग वाहन ने एक बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। लोडिंग को शनि सिकरवार नामक युवक चला रहा था। बाइक में टक्कर मारने पर पति-पत्नी ने हंगामा शुरु कर दिया तथा लोडिंग चालक के साथ मारपीट कर दी। उसने अपने कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया जिस पर लोडिंग चालक ने और अधिक पिटने के डर से भाग कर पास में ही कलुआ सिकरवार के निर्माणाधीन घर में शरण ले ली। उन लोगों ने कलुआ सिकरवार के घर में घुसकर मकान बनाने के लिए लाई गईं टाइल्स व मार्बल को चकनाचूर कर दिया, जब एक मुशर्रफ अली नामक लेबर ने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उसके सिर में पत्थर मार दिया साथ ही वहां रखी बाइक व कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
कलुआ सिकरवार नामक युवक भागकर महाराजपुरा गांव गया जहां दंगल चल रहा था। वहां के दंगल के लगभग डेढ़ सैकड़ा लोग चले आए तथा उन्होंने यहां आकर कॉलोनी में लोगों के घरों में पथराव शुरु कर दिया। उसके बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस पहुंची। दोनों पक्ष सिविल लाइन थाने पहुंचे तथा एसपी बागरी भी पहुंच गए लेकिन उसी दौरान दोनों तरफ के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। यहां पुलिस की घोर लापरवाही सामने दिखाई दी। पुलिस को मामले को सम्हालना चाहिए था लेकिन पुलिस सम्हालने में असमर्थ रही तथा दोनों तरफ से फायरिंग हुई। हालांकि इस फायरिंग में जनहानि नहीं हुई लेकिन पुलिस की शिथिलता व लापरवाही की पोल खुल गई।

आधा दर्जन कारें क्षतिग्रस्त
इस पथरावा में आधा दर्जन कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों ने कारों पर पत्थर पटके हैं जिनसे उनके सीसी टूट गए तथा नुकसान हुआ है। दंगाईयों ने एक कार को जलाने की भी कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया।

कहती है पुलिस
24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसमें से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसी टीवी कैमरों के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।
– प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन