MNS प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी, बोले- 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है। राज 5 जून को अयोध्या जाएंगे। वह अपनी अगली जनसभा एक मई को औरंगाबाद में करेंगे।