हादसों का हाइवे! जहां गई साइरस मिस्त्री की जान वहां पिछले 2 दिनों में 6 लोगों की मौत

 पालघर पुलिस ने उस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसने सड़क मरम्मत का काम करवाया था ..
मुंबई अहमदाबाद हाइवे के जिस स्पॉट पर साइरस मिस्त्री की कार एक्सी़डेंट से मौत हो गई थी, वहीं पिछले दो दिनों में और छह मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र के पालघर के इस इलाके में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है.

वह भयानक कार दुर्घटना हाल की ही है जिसने देश के बहुत बड़े अरबपति साइरस मिस्त्री की जान ले ली. बात चिंता की यह है कि हादसे के हाइवे में दुर्घटनाओं का सिलसिला नहीं थम रहा हैमहाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई से अहमदाबाद हाइवे के बीच का यह डरावना स्पॉट पिछले दो दिनों में छह और मौत की वजह बना है. सोमवार देर रात से बुधवार तक यहां अलग-अलग कार एक्सीडेंट में और छह मौतें हो चुकी हैं. पालघर पुलिस ने उस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसने सड़क मरम्मत का काम करवाया था.

वही सड़क, वही तरीका, रुक नहीं रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला

सोमवार की रात एक कार मुंबई से गुजरात जाते वक्त डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद यह एक टेम्पो से टकरा गई. कार में सवार तीन लोग और टेम्पो चालक की इस दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार की दोपहर इसी इलाके में और लगभग एक समान तरीके से एक कार और टेंपो में भिड़ंत हो गई और दो लोगों की मौत हो गई.

कार डिवाइडर से टकराती है, संतुलन गड़बड़ाता है और फिर अनर्थ हो जाता है

एक ही जगह, एक ही तरीके से लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के सिलसिले ने प्रशासन को सतर्क और सावधान कर दिया है. पालघर पुलिस ने सड़क की मरम्मत करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यानी फिलहाल ऐसा समझा जा रहा है कि सड़क की मरम्मत के वक्त कुछ ऐसी कमियां रह गई होंगी जिनसे यहां कार चालक अपना संतुलन खो देता है. पहले कार डिवाइडर से टकराती है और फिर संतुलन खोकर पास से गुजरते हुए किसी वाहन से टकरा जाती है. ऐसे ही एक जैसे हादसे में लोगों की जानें लगातार जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *