Gwalior anti mafia campaign: वार्ड-60 की तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, एक करोड़ की जमीन कराई मुक्त
Gwalior anti mafia campaign:वार्ड क्रमांक 60 स्थित भारखेड़ी में बनाई जा रही तीन अवैध कालोनियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की।
– निगम की कार्रवाई नभूखंड बेच चुके हैं कालोनाइजर, लोगों ने बना लिए थे आवास
Gwalior anti mafia campaign: ग्वालियर । वार्ड क्रमांक 60 स्थित भारखेड़ी में बनाई जा रही तीन अवैध कालोनियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की। इस दौरान निगम ने कालोनी में बनी सीवर लाइन, पानी की लाइन, विद्युत पोल , सड़क को तोड़ दिया। इन कालोनियों में स्मार्ट सिटी ने अपनी एलईडी लाइटें लगा रखी थीं। जबकि शहर के आधे हिस्से में अभी एलईडी नहीं लगाई गई हैं। ़किार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे कालोनाइजरों ने कार्रवाई का कारण पूछा तो निगम के अधिकारियों ने परमिशन दिखाने के लिए कहा। इस पर कालोनाइजरों का कहना था कि उन्हें पता ही नहीं है कि निगम की अनुमति के बिना कालोनी नहीं काटी जा सकती है। वहीं जिला प्रशासन ने महलगांव रोडबेज के बस स्टेण्ड की शासकीय भूमि को मुक्त कराया। जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।
वार्ड क्रमांक 60 स्थित भारखेडी गांव में अवैध कालोनाइजरों द्वारा कालोनी को विकसित किया जा रहा था। इसमें से सर्वे क्रमांक 59, 60, एवं 127 पर अनूप कुशवाह एवं सर्वे क्रमांक 61/2, 62, 63 में संतोष कुशवाह एवं जीतू गुर्जर द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही थी। अनूप कुशवाह द्वारा काटी गई कालोनी के आधे से अधिक भूखण्ड बिक चुके हैं, जबकि इनमें लोगों ने मकान बना लिए हैं और यहां पर लोगों ने रहना प्रारंभ कर दिया है। विहीं जीतू गुर्जर एवं संतोष कुशवाह द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनी में अभी भूखण्डों की बिक्री चल रही है। इन दोनों अवैध कालोनियों में स्मार्ट सिटी ने जगमगाने के लिए अपनी एलइडी लाइटें लगा दी हैं। किार्रवाई के लिए पहुंचे नगर निगम की टीम ने वहां पर जब स्मार्ट सिटी के विकास कार्य देखे तो वह भी दंग रह गए। इसके साथ ही निगम अधिकारियों ने सर्वे क्रमांक 112/2, 112/3 में रामवीर बघेल द्वारा बनाई जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद, तहसीलदार ग्वालियर रामनिवास सिकरवार , सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, बी के त्यागी, कालोनी सेल प्रभारी एवं भवन अधिकारी महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी राजीव सोनी, वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक सुरुची बंसल, आशीष राजपूत, अमित गुप्ता, पटवारी सतेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
प्रशासन ने मुक्त कराई एक करोड़ की शासकीय जमीन
ग्रिाम महलगांव में रोडवेज बस स्टेण्ड की 960 वर्गफीट जमीन को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह जमीन लोक परिसम्पत्ति में नीलामी के लिए प्रस्तावित है, इस जमीन की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।