देहात टीआई को बुलाया लाइन:मालनपुर से कुशवाह को बुलाकर दी कमान
देहात थाना टीआई रामबाबू यादव को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने लाइन भेज दिया है। जबकि मालनपुर थाना संभाल रहे टीआई विनोद सिंह कुशवाह को शहर बुलाकर देहात थाना की कमान दे दी है। इसके अलावा लाइन से टीआई विनोद विनायक करकरे को मालनपुर थाना दिया गया है। दरअसल पिछले दिनों चोरी के एक प्रकरण में एक आरोपी की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देहात टीआई रामबाबू को ट्रैनिंग पर भेजे जाने की निर्देश दिए थे।
इसके बाद से ही टीआई रामबाबू के देहात थाना से हटने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि हाईकोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं, उसके पालन के लिए अभी समय था। लेकिन उससे पहले दोनों के बीच किया गया यह फेरबदल उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार की शाम टीआई कुशवाह ने देहात थाना पहुंचकर चार्ज भी ले लिया है।