क्या हिंदी कभी बन पाएगी राष्ट्रभाषा? 1965 में हुआ था खून-खराबा; अब अमित शाह के बयान से छिड़ी बहस
साउथ इंडियन एक्टर किच्चा सुदीप ने बीते दिनों कहा, ‘हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है। अब बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं।’ किच्चा के इस बयान पर पलटवार करते हुए अजय देवगन ने कहा, ‘हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी भाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।’
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के रूप में स्वीकार करने की बात कही। इसके बाद से ही हिंदी भाषा को लेकर विवाद तेज हो गया है। भारत में हिंदी को लेकर यह विवाद सालों पुराना है।
ऐसे में आज की मंडे मेगा स्टोरी में हिंदी भाषा के शुरू होने से लेकर अब तक के उसके पूरे सफर की कहानी को 11 स्लाइड में जानते हैं।










