विपक्षी पार्टी से पिछड़े ब्रिटिश PM … शराब पार्टी स्कैंडल के बाद जॉनसन की लोकप्रियता में गिरावट, 47% लोगों ने मांगा इस्तीफा
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शराब पार्टी करने पर घिरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लोकप्रियता में गिरावट आई है। रविवार को आए सर्वे के नतीजों के अनुसार, लेबर पार्टी के नेता कीया स्टारमर ने उन्हें पछाड़ दिया है। सर्वे में जॉनसन को 43% लोगों, जबकि स्टारमर को 57% लोगों का समर्थन हासिल हुआ है।
47% ने कहा- जॉनसन को इस्तीफा दे देना चाहिए
सर्वे में शामिल 47% लोगों का कहना था कि जॉनसन को इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी स्कैंडल के साथ-साथ लोगों में महंगाई बढ़ने से भी गुस्सा है। बहरहाल, रूस-यूक्रेन युद्ध पर ब्रिटेन के रवैए पर जॉनसन को 55% लोगों का समर्थन हासिल हुआ।
स्टारमर आर्थिक रोडमैप बताएं तो ही बढ़त रहेगी
लेबर पार्टी के नेता स्टारमर को सर्वे में लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन 48% लोगों का कहना है कि स्टारमर को आर्थिक रोड मैप भी बताना होगा। अभी वह जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी की आलोचना ही कर रहे हैं।
शराब पार्टी के लिए क्वीन एलिजाबेथ से मांगी थी माफी
जॉनसन पर आरोप है कि वो कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी कर रहे थे। इस पर जॉनसन का कहना है कि मुझे किसी ने नहीं बताया था कि पार्टी से लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। इसके अलावा, पिछले साल क्वीन एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार के पहले भी जॉनसन ने शराब पार्टी की थी।
इस बात का खुलासा होने के बाद भी उन्हें काफी अलोचना झेलनी पड़ी थी। इस बात का खुलासा होने के बाद जॉनसन मीडिया इंटरव्यू के दौरान ने क्वीन एलिजाबेथ से माफी मांगी थी। ब्रिटिश PM ने इंटरव्यू में कहा था वो अपने किए पर शर्मिंदा हैं। इस हरकत के लिए क्वीन और ब्रिटेन की जनता से माफी मांगते हैं।