भिंड में दो गैंग पकड़ी … चेन लुटेरों ने वारदात के बाद गिरवी बाइक छुड़ाई, ललितपुर के बदमाशों को 130 KMकी रफ्तार से पकड़ा

भिंड में पिछले दिनों से लगातार चेन स्नेचिंग व चोरी की वारदात हो रही थी। भिंड पुलिस को इस वारदात में सफलता मिली। पुलिस के हाथ एक साथ दो गैंग हाथ आ गई। एक चेन लूटेरे पुलिस ने दबोचे। वहीं दूसरी वारदात में पुलिस ने130 किलोमीटर की रफ्तार से बाइक चालाक लुटेरों का पीछा किया। इसके बाद उन्हें दबोच लिया। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने दोनों वारदातों का खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि दोनों वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश यूपी के हैं। चेन लुटेरे इटावा जिले के हरने वाले हैं। जबकि बाइक सवार से एक लाख लूट की वारदात करने वाले बदमाश ललितपुर जिले के रहने वाले हैं।

लूट के पैसों से खेलते थे जुआ

भिंड शहर में अप्रैल महीने में लगातार लूट की वारदात हुई। वारदात के दौरान पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। ये बदमाशों की पड़ताल में नवी आलम और अली खान दोनों निवासी जहेदी पचराहा इटावा के रहने वाले थे। दोनों बदमाश पड़ोसी है। दोनों जुआ खेलने के आदी थे। दोनों पर कर्ज था। अली ने जुआ केइइलिए अपनी बाइक को गिरवी रख दिया था। पहली वारदात देने के लिए बदमाशों ने अपने दोस्त की बाइक की और नंबर प्लेट बदलकर आए। भिंड में वारदात करके दोनों भागे। बताशा बाजार में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात के बाद 45 हजार में बीच और गिरवी बाइक को छुड़वाया। दूसरी वारदात के लिए आए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और उन्हें दबोच लिया।

12 साल का बच्चा वारदात में शामिल

सोमवार को भिंड शहर में पीएनबी बैंक के सामने सेवा निवृत्त प्रद्युम्न कुमार शर्मा निवासी गल्ली मंडी ने अपने दोस्त की बिटिया की शादी के लिए दो लाख रुपए निकाले। इस वारदात के बाद तीन बदमाशों ने फरियादी की बाइक की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए लूटकर भागे। इस वारदात में ललितपुर निवासी धन सिंह, हरपाल सिंह और उनके रिश्तदार का बाहर साल का लड़का शामिल था। इस वारदात के बाद बदमाश तेज गति से भागे। तभी कोतवाली पुलिस के दो जवान राहुल व अरविंद को शक हो गया। उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा। ये बदमाश 100 किलोमीटर की रफ्तार से भागे। पुलिस ने इन तीनों बदमशों का पीछा किया। इस पर बदमाशों ने सौ सौ के नोट सड़क पर उड़ा दिए। दोनों जवानों ने करीब दस किलोमीटर तक पीछा किया। इस तरह 130 किलोमीटर की रफ्तार से बाइक दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया है। इन बदमाशों से पुलिस को अमायन में हुई लूट की वारदात का खुलने की बात सामने आ रही है।

पुलिस जवान सम्मानित

लूट की वारदात में कोतवाली व फूप पुलिस के आरक्षकों द्वारा रुपए लूट की वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने आरक्षकों को सम्मानित किया। वहीं, फरियादी प्रदुम्न शर्मा ने एसपी चौहान, सीएसपी निशा रेड्डी, थाना प्रभारी समेत अन्य जवानों को सम्मानित किया। इस पूरी कार्रवाई में सायवर सेल पुलिस की महती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *